• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
अपराध और भी
भोपाल में पहली बार LSD ड्रग तस्करी का खुलासा, 19 वर्षीय छात्र गिरफ्तार
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 2 जुलाई 2025,  08:28 PM IST
  • 185
यूट्यूब से सीखा था नशे का नेटवर्क चलाना, "Daunt Link" वेबसाइट से करता था ऑर्डर

भोपाल में पहली बार LSD (Lysergic Acid Diethylamide) ड्रग की तस्करी का मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स विंग की संयुक्त कार्रवाई में एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो केरल से LSD ड्रग डाक के माध्यम से मंगवा रहा था। उसके पास से 1.96 ग्राम एलएसडी बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 हजार रुपए आंकी गई है।

एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भोपाल में एक युवक डाक के जरिए मादक पदार्थ मंगा रहा है। संदिग्ध युवक की पहचान करन शर्मा के रूप में हुई है, जो एक निजी स्कूल में 12वीं का छात्र है।

जैसे ही करन ने चांदबड़ रोड स्थित सिकंदरी सराय पोस्ट ऑफिस से पार्सल रिसीव किया, पुलिस ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि पार्सल में मादक पदार्थ है। जांच के दौरान उसमें 1.96 ग्राम एलएसडी ड्रग मिली।

आश्चर्यजनक रूप से आरोपी ने खुलासा किया कि उसने यह तरीका यूट्यूब पर वीडियो देखकर सीखा था और वह “Daunt Link” नाम की वेबसाइट से LSD ऑर्डर करता था। अब तक वह दो बार इसी तरह ड्रग मंगा चुका है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।


क्या है LSD?

LSD यानी Lysergic Acid Diethylamide एक अत्यंत प्रभावशाली हॉल्यूसिनोजेनिक ड्रग है, जो मानसिक स्थिति, सोचने की क्षमता, समय की धारणा और संवेदनाओं को गहराई से प्रभावित करती है। यह ड्रग पेपर टैब, लिक्विड ड्रॉप या कैप्सूल रूप में लिया जाता है। असर सेवन के 20 से 90 मिनट के भीतर शुरू होता है और नशा 12 घंटे तक बना रह सकता है।


 ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज़ आपको नशा विरोधी जागरूकता की अपील करता है – यदि आपके आसपास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस या संबंधित एजेंसी को सूचित करें।

RO. NO 13220/ 69

RO. NO 13220/ 69

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 69
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/ 69
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter