• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
केके लाइन पर लैंड स्लाइड से बड़ा हादसा टला, जगदलपुर से चलने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनें रोकी गईं
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 2 जुलाई 2025,  08:50 PM IST
  • 26
केके लाइन पर लैंड स्लाइड से बड़ा हादसा टला, जगदलपुर से चलने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनें रोकी गईं

मल्लिगुड़ा-जरटी स्टेशन के बीच पहाड़ का मलबा गिरा, लाइनमेन की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा

बुधवार शाम लगभग 4 बजे, पूर्व तट रेलवे के रायगड़ा रेल मंडल अंतर्गत किरंदुल-कोत्तवालसा रेल खंड पर स्थित मल्लिगुड़ा-जरटी स्टेशन के मध्य उस समय हड़कंप मच गया, जब पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा रेल पटरी पर गिर पड़ा। इससे केके लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई।

रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह क्षेत्र जगदलपुर से करीब 85 किलोमीटर दूर ओडिशा सीमा में स्थित है। लाइन की निगरानी कर रहे लाइनमैन को अचानक जोरदार आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने नजदीक जाकर देखा तो पाया कि रेल पटरी मलबे से पूरी तरह ढक चुकी है। उन्होंने बिना देर किए इसकी सूचना समीपवर्ती स्टेशन को दी।


तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के पहिए थमे

इस घटना के बाद जगदलपुर से राउरकेला जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को मल्लिगुड़ा स्टेशन पर रोक दिया गया। वहीं अन्य दो ट्रेनों को भी सुरक्षा की दृष्टि से आगे नहीं बढ़ाया गया। फिलहाल ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है और रेलवे की टीम मलबा हटाने में जुटी हुई है।


लाइनमैन की तत्परता से बची कई जानें

रेल प्रशासन ने लाइनमैन की सतर्कता और सूझबूझ की सराहना की है, जिसकी वजह से एक बड़ा रेल हादसा टल गया। समय रहते ट्रेन को रोकना दर्जनों यात्रियों की जान बचाने वाला कदम साबित हुआ।


रेल यातायात बहाली के प्रयास जारी

रेलवे के इंजीनियरिंग और तकनीकी दल मौके पर पहुंच चुके हैं और मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और अपडेट का इंतजार करने की अपील की है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter