• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
गरियाबंद और भी
बरसात में फिर बना बेलाट नाला मुसीबत, कलेक्टर ने किया स्थल निरीक्षण
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 2 जुलाई 2025,  09:02 PM IST
  • 77
बरसात में फिर बना बेलाट नाला मुसीबत, कलेक्टर ने किया स्थल निरीक्षण

90 मीटर लंबी पुलिया के निर्माण को मिली मंजूरी, टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में
गरियाबंद । 
गरियाबंद जिले में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है, जिससे जिले के कई इलाकों में पानी भर गया है। लेकिन हर साल की तरह इस बार भी जिला मुख्यालय को तेल नदी के पार बसे 36 गांवों से जोडऩे वाला 'बेलाटÓ नाला एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है। तेज बारिश के दौरान इस रपटा में पानी का बहाव इतना तेज हो जाता है कि आवाजाही पूरी तरह से ठप हो जाती है। बीते दो दिन पहले भी रपटा में पानी का स्तर बढ़ गया था, जिससे गांवों का संपर्क टूट गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर भगवान सिंह उईके और जिला सीईओ जी.एस. मरकाम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्थानीय प्रशासन को सावधानी बरतने और सुरक्षा के सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए। कलेक्टर उईके ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बेलाट नाला पर एक उच्च स्तरीय पुल के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। 90 मीटर लंबी इस पुलिया के निर्माण के लिए 4.24 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और अगले सप्ताह तक दरें (रेट्स) खुल जाएंगी। बरसात के बाद निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। हर साल बारिश के दौरान इस नाले से जुड़ी समस्या सामने आती है, लेकिन अब पुलिया निर्माण के बाद लोगों को इससे राहत मिलने की उम्मीद है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





Get Newspresso, our morning newsletter