• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
मकड़ी के टुकड़े वाली सील बंद शराब की बोतल से शराब प्रेमियों में हड़कंप
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 2 जुलाई 2025,  09:04 PM IST
  • 41
मकड़ी के टुकड़े वाली सील बंद शराब की बोतल से शराब प्रेमियों में हड़कंप

जांच और सख्त कार्रवाई की मांग
राजनांदगांव । 
शराब स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होती है यह बात तो सभी जानते हैं, लेकिन हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छुरिया इलाके के ग्राम पंचायत गैदाटोला में एक व्यक्ति ने सरकारी शराब दुकान से 180 एमएल की शोले प्लेन देशी शराब की सील बंद बोतल खरीदी। लेकिन जब वह इसे पीने लगा तो बोतल के अंदर कुछ तैरता हुआ नजर आया। बोतल सील बंद थी, लेकिन ध्यान से देखने पर उसमें एक मरी हुई मकड़ी के टुकड़े पाए गए। इस घटना से उस व्यक्ति के होश उड़ गए। जब मामले की जानकारी शराब दुकान के कर्मचारियों से ली गई, तो उन्होंने कहा कि गलती से ऐसी बोतल उन्हें दे दी गई है और इसे वापस लेकर दूसरी बोतल दे देंगे। हालांकि, शराब प्रेमियों का मानना है कि समस्या केवल बोतल बदलने की नहीं है, बल्कि इससे बड़ी चिंता यह है कि सील बंद बोतल में मरी मकड़ी कैसे पहुंची? क्या बॉटलिंग के दौरान सुरक्षा और साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा गया या शराब के भंडारण में लापरवाही हुई है? इसके अलावा सवाल उठते हैं कि क्या इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों की उपस्थिति में कोई त्रुटि हुई या यह समस्या अकेली बोतल तक सीमित है, या अन्य बोतलों में भी इसी तरह की खराबी हो सकती है, जो विभिन्न दुकानों पर वितरित की गई हैं। शराब के शौकीनों ने इस गंभीर मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से जवाबदेही की अपेक्षा जताई है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter