• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
राजनीती और भी
15 दिन बाद भी नहीं बंटी किताबें, शिक्षा अव्यवस्था पर गरजे पूर्व महापौर बाकलीवाल
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 3 जुलाई 2025,  05:07 PM IST
  • 72
15 दिन बाद भी नहीं बंटी किताबें, शिक्षा अव्यवस्था पर गरजे पूर्व महापौर बाकलीवाल

 ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज़ | दुर्ग:

शासकीय स्कूलों में शिक्षा सत्र शुरू हुए पूरे 15 दिन बीत चुके हैं, मगर जिले के हजारों छात्रों को अब तक पाठ्यपुस्तकें और अभ्यास कॉपियाँ नहीं मिली हैं। शिक्षा विभाग की इस गंभीर लापरवाही को लेकर मंगलवार को दुर्ग के पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय पहुँचकर अधिकारियों से जवाब-तलब किया और अपनी तीखी नाराज़गी जाहिर की।

डीईओ कार्यालय पहुंचने से पहले श्री बाकलीवाल ने गवर्नमेंट जेआरडी स्कूल का दौरा किया, जहाँ उन्होंने विद्यार्थियों और प्राचार्य से बातचीत की। बच्चों ने बताया कि उन्हें अब तक किताबें नहीं मिली हैं, जिससे उनकी पढ़ाई में बाधा आ रही है।

 22 प्राथमिक और 12 हायर सेकंडरी संकुलों में किताबें नहीं पहुँचीं

पूर्व महापौर ने बताया कि प्राथमिक स्तर के 34 संकुलों में से 22 संकुलों में तथा हायर सेकंडरी के 12 संकुलों में किताबें अब तक नहीं पहुँची हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चों का भविष्य दांव पर लगाया जा रहा है।

 बाकलीवाल ने कहा कि इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा नई बारकोडिंग प्रणाली के तहत किताबों का वितरण किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में किताबें आने, स्कैन होने और वितरण तक में कम से कम 10 दिन और लग सकते हैं, यानी कुल 25 दिन तक छात्र बिना किताबों के पढ़ाई से वंचित रहेंगे।

 शिक्षा अव्यवस्था पर तीखा प्रहार

मीडिया से बातचीत में धीरज बाकलीवाल ने कहा,

“पढ़ाई की नींव किताबों से पड़ती है, और 15 दिन बीतने के बाद भी बच्चे खाली हाथ हैं। यह शिक्षा व्यवस्था के प्रति बेहद गंभीर उदासीनता है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

 कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल भी रहा साथ

डीईओ कार्यालय के दौरे पर बाकलीवाल के साथ कांग्रेस, युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी उपस्थित था। इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे:

नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, पार्षद दीपक साहू, पूर्व पार्षद भोला महोबिया, मनदीप भाटिया, विजेंद्र भारद्वाज, विजय चंद्राकर, सुशील भारद्वाज, समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं छात्र नेता।

रिपोर्ट: ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज़ | दुर्ग


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter