• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
रायपुरिया युवक की ऊंची उड़ान: अपूर्व डेगन ने सामाजिक मुद्दों पर बॉलीवुड के बड़े कलाकरों के साथ बनाई कई शॉर्ट फिल्में
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 4 जुलाई 2025,  10:55 AM IST
  • 258
रायपुर के अपूर्व डेगन ने अपनी चार शॉर्ट फिल्मों को हंगामा ओटीटी में रिलीज़ की घोषणा की। उनकी सभी चार फ़िल्में सामाजिक मुद्दों पर आधारित है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपूर्व डेगन अभिनीत चार शॉर्ट फिल्मों हंगामा ओटीटी आरएस-1 में लॉन्च किया। फिल्मी कैंडी एंड यूनिटी प्रोडक्शन एलएलपी ने इन फिल्मों के रिलीज़ की घोषणा की है। ये चारों फिल्में इंस्टेंट लोन, फैमिली बॉय, ए कप ऑफ कॉफी और झुनझुना है। जो समाजिक मुद्दों पर आधारित हैं। Image after paragraph

हंगामा ओटीटी ने रायपुर के दर्शकों के लिए एक विशेष ऑफर लॉन्च किया है। जिसके तहत आरएस1 में एक महीने का अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस पहल का उद्देश्य अच्छे कंटेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना और रायपुर के उभरते कलाकार अपूर्व डेगन जैसे टैलेंट को प्रमोट करना है। इन कूपनों को रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों मरीन ड्राइव, कटोरा तालाब, एन. आई. टी. चोपाटी, पंडरी और शंकर नगर में वितरित होते हुए देखेंगे। इसकी घोषणा रायपुर के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई। इस दौरान कलाकार अपूर्व डेगन, निर्देशक खुशबू झा, और निर्माता हर्ष टोगानी उपस्थित थे।

अलगहट के खबर

दुर्ग नगर निगम में लगातार प्रशासनिक फेरबदल, फिर बदला जिम्मा – अंदरूनी खींचतान या सुनियोजित राजनीतिक रणनीति..

इंस्टेंट लोन फिल्म- खतरों से करती है आगाह
यह फिल्म युवाओं को आसानी से मिलने वाले लोन के खतरों के प्रति आगाह करती है। यह दिखाती है कि कैसे ये लोन बड़ी परेशानी और कर्ज में फँसा सकते हैं। निर्देशक खुशबू झा के अनुसार, यह फिल्म युवाओं और उनके माता-पिता के लिए एक वेक-अप कॉल है। वहीं फैमिली बॉय फिल्म ओवर-पैम्परिंग यानी बच्चों को ज़रूरत से ज़्यादा लाड-प्यार देने के प्रभाव पर बात करती है। फिल्म का संदेश है कि माता-पिता को बच्चों को आत्मनिर्भर बनने देना चाहिए।

ए कप ऑफ कॉफी
यह फिल्म बताती है कि लोगों को सिर्फ बाहरी रूप से जज नहीं करना चाहिए। इसमें यह सीख दी गई है कि इंसान को उसकी आत्मा से पहचाना जाए, न कि उसके दिखावे से। कलाकार अपुरव डेगन का संदेश किसी किताब को उसके कवर से मत जज करो है। वहीं झनझना एक भावनात्मक फिल्म है जो गहरे रिश्तों और असली जुड़ाव को दर्शाती है। यह बताती है कि सच्चे रिश्ते सिर्फ देखने से नहीं, दिल से महसूस होते हैं।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter