• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
अफसरों का आदेश भी बेअसर: आवापल्ली जीएडी आवास भवन जुलाई तक होना था पूरा, ठेकेदार पर होगी कार्रवाई
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 4 जुलाई 2025,  11:25 AM IST
  • 205
जगदलपुर शहर में आयुक्त के निर्देश पर भी आवापल्ली जीएडी आवास भवन निर्माण कार्य पूरा न हो सका है। जल्द पूरा नहीं हुआ तो ठेकेदार पर कार्रवाई होगी।

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में आयुक्त के निर्देश देने पर आवापल्ली जीएडी आवास भवन 6 माह बाद भी पूरा नहीं हो सका है। जुलाई तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

दुर्ग नगर निगम में लगातार प्रशासनिक फेरबदल, फिर बदला जिम्मा – अंदरूनी खींचतान या सुनियोजित राजनीतिक रणनीति..

बस्तर संभाग अंतर्गत बीजापुर जिले के भैरमगढ़, भोपालपट्टनम और ऊसूर (आवापल्ली) में सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों हेतु जीएडी आवास भवनों के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा मनमानी किया था। यहां तक टेंडर समाप्त होने और भुगतान होने के बाद भी निर्माण कार्य बंद होना था। जिससे जनवरी माह में हाऊसिंग बोर्ड रायपुर के आयुक्त ने मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया था।

ठेकेदार को 31 जुलाई तक निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा गया
जानकारी के अनुसार, आयुक्त ने लगभग 6 माह बाद भी ठेकेदार ने काम पूरा नहीं किया। इस पर 2 जुलाई को अपर आयुक्त एचके वर्मा ने उपायुक्त जीपी प्रजापति एवं कार्यपालन अभियंता पंकज मिश्रा के साथ ऊसूर (आवापल्ली) में सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों हेतु जीएडी आवास भवनों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जहां ठेकेदार ने निर्माण कार्य पूरा नहीं किया, जिससे अपर आयुक्त ने नाराजगी दिखाई। उन्होंने ठेकेदार और ईई को कहा कि, 31 जुलाई तक निर्माण कार्य पूरा करें अन्यथा ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अपर आयुक्त ने ये भी कहा कि, इस ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा जाएगा। बोर्ड की ओर से तीन संभाग में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर, समय में कार्य पूरा करने का निर्देश ठेकेदारों को दिया।

दुर्ग नगर निगम में प्रशासनिक फेरबदल: सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के प्रभार से पंकज चंद्रवंशी मुक्त, अंदरूनी दबाव और राजनीतिक हस्तक्षेप की अटकलें तेज

ठेकेदार को लगाई फटकार
हाऊसिंग बोर्ड प्रक्षेत्र जगदलपुर के अपर आयुक्त एचके वर्मा ने कहा कि, निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर ठेकेदार को फटकार लगाया गया है। उन्होंने कार्यपालन अभियंता को कहा कि, निर्माण कार्यों में मनमानी नहीं करें, साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं करेंगे।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter