• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
एआईओसीडी ने जीएसआर-220 अधिसूचना समेत चार मुद्दों पर उठाई आवाज
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 5 जुलाई 2025,  06:58 PM IST
  • 152
एआईओसीडी ने जीएसआर-220 अधिसूचना समेत चार मुद्दों पर उठाई आवाज

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को लाइसेंस प्राप्त केमिस्टों की बताई समस्याएं

दुर्ग। ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से उनके निवास स्थान पर बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल द्वारा श्री नड्डा को देशभर के 13 लाख से अधिक लाइसेंस प्राप्त केमिस्टों को वर्तमान में आ रही चुनौतियों और नियामकीय समस्याओं से अवगत कराया गया। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने जीएसआर 220 को निरस्त या संशोधन करने,ऑनलाइन दवा बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, लाइसेंस प्राप्त केमिस्टों को उत्पीड़न से राहत दिलाने और अवैध दवा विक्रेताओं व गैर-लाइसेंसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की प्राथमिकता से मांग की गई। इस संबंध में सीसीडीए महासचिव अविनाश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य सुधीर अग्रवाल, दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ अध्यक्ष वकार हसन, सचिव दीपक बंसल ने संयुक्त रूप से बताया कि ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) के प्रतिनिधिमंडल द्वारा विशेष रूप से जीएसआर 220 अधिसूचना का मुद्दा उठाया गया। श्री नड्डा को बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान जीएसआर 220 लागू किया गया था, चूंकि वर्तमान में ऐसी किसी महामारी की कोई संभावना नहीं है, यह अधिसूचना अब अप्रासंगिक हो गई है। इसके बावजूद कुछ अवैध दवा विक्रेता इस नियम की आड़ में अनाधिकृत और अवैध गतिविधियाँ संचालित कर रहे हैं, जो कानून का उल्लंघन है और जन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा भी है। उन्होने बताया कि ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट, 1940 तथा नियमावली में ऑनलाइन दवा बिक्री का कोई प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद कुछ ई-कॉमर्स प्लेट$फॉर्म बिना लाइसेंस के दवाओं की बिक्री कर रहे हैं, जो कि पूरी तरह अवैध और उपभोक्ताओं के लिए असुरक्षित है। जबकि दूसरी ओर देशभर के 13 लाख पंजीकृत केमिस्ट सभी नियमों के तहत कार्य करते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात के दौरान ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) के अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे,महासचिव राजीव सिंघल,संगठन मंत्री संदीप नंगिया, एआईओसीडी संयुक्त सचिव एवं सीसीडीए महासचिव अविनाश अग्रवाल, एआईओसीडी कोषाध्यक्ष अमित गर्ग, एआईओसीडी उपाध्यक्ष वैजनाथ जगुस्ते, हिमाचल प्रदेश केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष संजीव पंडित के अलावा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter