• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
व्यपार और भी
गडकरी का परिवहन विजन: हाइपरलूप से फनिक्युलर रेल तक, भारत को मिलेगा अगली पीढ़ी का ट्रांसपोर्ट सिस्टम
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 6 जुलाई 2025,  05:15 PM IST
  • 125
गडकरी का परिवहन विजन: हाइपरलूप से फनिक्युलर रेल तक, भारत को मिलेगा अगली पीढ़ी का ट्रांसपोर्ट सिस्टम

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारत के परिवहन भविष्य को लेकर एक महत्वाकांक्षी रोडमैप पेश किया है। उन्होंने कहा कि देश अब इलेक्ट्रिक रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, हाइपरलूप, रोपवे, केबल बसें और फनिक्युलर रेलवे जैसे अत्याधुनिक परिवहन विकल्पों की ओर बढ़ रहा है।

पीटीआई को दिए विशेष साक्षात्कार में गडकरी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट सेक्टर में हो रहा यह बदलाव ऐतिहासिक होगा, जो देश को पर्यावरण के अनुकूल, स्मार्ट और सस्टेनेबल मोबिलिटी की दिशा में ले जाएगा।

शहरों से पहाड़ों तक बदलेंगी यात्रा की परिभाषा
गडकरी ने कहा कि शहरों में बढ़ते ट्रैफिक और प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम तैयार किया जा रहा है। वहीं, दुर्गम और पर्वतीय क्षेत्रों में सुगम यात्रा के लिए रोपवे, केबल बस और फनिक्युलर रेलवे का जाल बिछाया जाएगा।

फ्लेक्स फ्यूल गाड़ियाँ और किसानों को मिलेगा फायदा
गडकरी ने बताया कि देश के 11 बड़े वाहन निर्माता जल्द ही फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली गाड़ियाँ लॉन्च करेंगे। ये वाहन पेट्रोल और इथेनॉल दोनों पर चलेंगे, जिससे किसानों को इथेनॉल उत्पादन से अतिरिक्त आमदनी होगी और ईंधन आयात पर देश की निर्भरता घटेगी।

"ट्री बैंक" और पारदर्शी ड्राइविंग टेस्ट प्रणाली
गडकरी ने "ट्री बैंक" की भी घोषणा की, जिसके तहत सड़क निर्माण में कटे पेड़ों के बदले समुचित पौधारोपण किया जाएगा। साथ ही, ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया को तकनीक-सक्षम और पारदर्शी बनाने के लिए मोबाइल-आधारित ड्राइविंग टेस्ट सिस्टम लाया जा रहा है।

गडकरी के इस विजन से स्पष्ट है कि भारत अब स्मार्ट, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ा रहा है।

RO. NO 13220/ 69

RO. NO 13220/ 69

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 69
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/ 69
62805062025134333industryinvestment.png





Get Newspresso, our morning newsletter