• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
अपराध और भी
बिहार के नामी उद्योगपति की हत्या: घात लगाए बैठे बदमाशों ने घर के सामने गोपाल खेमका को मारी गोली
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 6 जुलाई 2025,  05:56 PM IST
  • 139
बिहार के नामी उद्योगपति की हत्या: घात लगाए बैठे बदमाशों ने घर के सामने गोपाल खेमका को मारी गोली

बिहार की राजधानी पटना में सनसनीखेज घटना हो गई। शुक्रवार (4 जुलाई) की रात बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या का दी गई। घात लगाए बैठे अपराधियों ने अपार्टमेंट गेट के सामने गोपाल के सिर में सटाकर गोली मारी। परिजन गोपाल को तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। हाई प्रोफाइल घटना से अफरातफरी का माहौल है। परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। लोगों में आक्रोश है। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास की है। पुलिस बाइक से आए बदमाशों की तलाश में जुटी है।

बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे
पटना के पटनास होटल के पास अपार्टमेंट 'काटरुका निवास' में रहने वाले गोपाल खेमका बिहार के नामी बिजनसमैन थे। शुक्रवार रात 12 बजे गोपाल अपने बांकीपुर क्लब से घर लौट रहे थे। गोपाल खुद गाड़ी चला रहे थे। जैसे ही गोपाल काटरुका निवास के पास पहुंचे, घात लगाए बैठे अपराधियों ने सिर में सटाकर गोली मार दी। धांय की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। तुरंत परिजन गोपाल को कंकड़बाग के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने किया हंगामा
घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया। परिवार वालों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद डेढ़ से दो घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची। परिवार वालों ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है, अपराधियों का मनोबल अब इतना बढ़ गया है कि वे घर पर चढ़कर हत्याएं कर रहे हैं।

एक गोली और एक खोखा बरामद
घटना के बाद SSP, सिटी SP, सांसद पप्पू यादव और दूसरे लोग उनके घर पहुंचे। मौके पर FSL की टीम भी पहुंची है। सिटी SP सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि व्यापारी गोपला खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल और मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर घेराबंदी कर जांच की जा रही है। CCTV की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल से एक गोली और एक खोखा बरामद हुआ है।

बिहार की पुलिस क्या कर रही है
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव मौके पर पहुंचे। सांसद ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा-आखिर यह परिवार कब तक बलि देता रहेगा? 20 दिसंबर 2018 को हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योगपति गोपाल खेमका के बेटे की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह वारदात थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई थी। उस क्षेत्र में कई वरिष्ठ अधिकारियों के आवास भी हैं। इसके बावजूद अपराधी न केवल बेखौफ होकर आते हैं, बल्कि हत्या कर आराम से फरार भी हो जाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि राज्य में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए हैं और पुलिस क्या कर रही है?

नीतीश जी बख़्श दीजिए बिहार को
सांसद पप्पू यादव ने 'X' पर लिखा-इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? सात साल पहले गोपाल खेमका जी के पुत्र गुंजन खेमका की हत्या हुई थी, उन्हें न्याय का भरोसा दिलाने गया था। अगर उस वक्त सरकार अपराधियों की साझीदार न बनकर, उनके ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई करती तो आज गोपाल खेमका जी की हत्या न होती! जैसे ही सूचना मिली मैं वहां पहुंचा। पर इस क्रूर महा गुNDAराज में कोई सुरक्षित नहीं है, अपराधियों का अभ्यारण्य बन गया बिहार! नीतीश जी बख़्श दीजिए बिहार को।

RO. NO 13220/ 69

RO. NO 13220/ 69

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 69
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/ 69
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter