• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
ब्रेकिंग न्यूज़ | दुर्ग की सियासत में भूचाल! दुर्ग निगम सभापति श्याम शर्मा पर नशे में धुत वकील ने किया जानलेवा हमला, बच्चों को गालियां, स्कूटी को ठोकर, कार से रौंदने की कोशिश, पुलिस कार्रवाई में ढील भाजपा पार्षदों ने थाने में दी ललकार: “अगर न्याय नहीं मिला तो सड़क पर उतरेंगे
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 7 जुलाई 2025,  09:14 AM IST
  • 6981
सभापति श्याम शर्मा पर नशे में धुत वकील ने किया जानलेवा हमला,पुलगांव थाना पुलिस ने आवेदन पत्र पर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 296,115(2),351(2), 281,125-ए बीएनएस 184 मोटर व्हीलीकल एक्ट के तहत विवेचना ने लिया ताजा अपडेट के लिए जुड़े ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज पर देखे पूरी खबर और वीडियो ?

बच्चों की लड़ाई से शुरू हुआ मामला, दुर्ग नगर निगम सभापति श्याम शर्मा पर जानलेवा हमला, भाजपा नेताओं ने थाने में जमाया डेरा अपराध दर्ज 

 पुलगांव थाना पुलिस ने आवेदन पत्र पर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 296,115(2),351(2), 281,125-ए बीएनएस 184 मोटर व्हीलीकल एक्ट के तहत विवेचना ने लिया 


दुर्ग | ज्वाला एक्सप्रेस
दुर्ग नगर निगम के सभापति श्याम शर्मा रविवार रात उस वक्त एक बड़े विवाद में घिर गए जब उनके ही मोहल्ले ऋषभ ग्रीन सिटी पुलगांव में बच्चों की मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि इसी कॉलोनी में रहने वाले अधिवक्ता   नीरज चौबे ने न सिर्फ सभापति श्याम शर्मा के बच्चों को गालियां दी बल्कि उनकी स्कूटी को अपनी कार से ठोकर मार दी। यही नहीं, श्याम शर्मा ने अपने आवेदन में कहा कि नीरज चौबे ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी कार उनके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की, जिससे वे बाल-बाल बचे

मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम दुर्ग के करीब 10 पार्षद श्याम शर्मा के साथ पुलगांव थाना पहुंचे। वहां पुलिस द्वारा महज लिखित शिकायत लेकर दूसरे पक्ष को तलब न करने पर पार्षदों ने थाने में ही धरना दे दिया। देखते ही देखते भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी थाना पहुँच गए और पुलिस पर मामले में लचर कार्रवाई का आरोप लगाने लगे।Image after paragraph

श्याम शर्मा ने अपने आवेदन में लिखा कि जब उनके बच्चों ने बताया कि नीरज चौबे ने स्कूटी को ठोकर मारी व गंदी गालियां दी, तो वे बाहर निकले। तभी नीरज चौबे, जो नशे में धुत था, ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी और अपनी कार श्याम शर्मा के ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। किसी तरह वे भागकर अपनी जान बचा पाए। उन्होंने मांग की है कि नीरज चौबे का तत्काल मेडिकल परीक्षण कराया जाए और उन पर कड़ी कार्रवाई हो, ताकि उनकी व उनके परिवार की जान की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Image after paragraph

इधर पुलिस ने सिर्फ शिकायत लेकर जांच की बात कही है, जिससे नाराज भाजपा पार्षदों ने थाने में मोर्चा खोल दिया।

भाजपा पार्षदों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर मामले को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश कर रही है जबकि मामला बेहद गंभीर है।

Image after paragraph

 इस पूरे घटनाक्रम ने नगर निगम की राजनीति में भी हलचल पैदा कर दी है। आगे और अपडेट के बने रहे ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज के साथ 

सभापति श्याम शर्मा पर नशे में धुत वकील ने किया जानलेवा हमला

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter