• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
पत्रकारों ने खरोरा टीआई से की मुलाकात: बोले- अवैध कामों को रोकने के लिए पत्रकारों और पुलिस की भूमिका होगी महत्वपूर्ण
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 7 जुलाई 2025,  11:02 PM IST
  • 129
पत्रकारों ने खरोरा टीआई से की मुलाकात: बोले- अवैध कामों को रोकने के लिए पत्रकारों और पुलिस की भूमिका होगी महत्वपूर्ण

खरोरा। छत्तीसगढ़ के खरोरा के नए थाना प्रभारी केके कुशवाहा ने रेस्ट हॉउस में पत्रकारों से मुलाकात की। पिछले दिनों 27 थाना प्रभारियों के ट्रांसफर हुआ था। जिसमें खरोरा थाने के भी थाना प्रभारी बदले गए। यहां दीपक पासवान के स्थान पर केके कुशवाहा को प्रभार दिया गया है।

जानकी कुशवाहा पहले भी खरोड़ा थाना में पदस्त रह चुके हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने खरोरा थाना परिसर के बाहर मैदान में एक सुंदर शिव जी और हनुमान जी के मंदिर का निर्माण करवाया था। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा गुढ़ियारी में पदस्त रहते हुए पिछले दिनों ही स्वयं और नगर भगतों के सहयोग से करवाया गया था। उसी समय लोगों के भीच चर्चा रही थी कि, वे दुबारा खरोरा आएंगे तो मंदिर को और व्यवस्थित करेंगे। लेकिन ऐसा कुछ हुआ कि, दो तीन महीने ही हुए हैं और उनको खरोरा का प्रभार मिल गया। अपने नए कार्यकाल के लिए पत्रकारों से मिलकर सयोग की अपील की और क्राइम से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

अवैध कामों को रोकने के लिए पत्रकारों के साथ मिलकर करेंगे काम- टीआई
उन्होंने कहा कि, क्षेत्र में अवैध शराब और अवैध कामों को पूर्णतः रोकना होगा। जिस पर प्रेस और पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इसलिये आप सब लोगों से सहयोग की आपेक्षा करते हैं।

ये पत्रकार रहे उपस्थित
पत्रकारों में मुख्यरूप से श्याम अग्रवाल, गजेंद्र रथ वर्मा, रोहित वर्मा, सूरज सोनी, सचिन अग्रवाल, सुमित सेन, अभिलाष अग्रवाल, चेतन वर्मा, देवेंद्र पंसारी, रमेश शर्मा, दिलराज छाबड़ा, वकार आलम और राकेश देवांगन उपस्थित रहे।

RO. NO 13220/ 69

RO. NO 13220/ 69

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 69
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/ 69
62805062025134333industryinvestment.png





Get Newspresso, our morning newsletter