• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
दुर्ग शहर को स्वच्छ बनाने नया कदम : महापौर ने 120 कचरा कलेक्शन रिक्शा का किया शुभारंभ
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 10 जुलाई 2025,  08:26 PM IST
  • 164
दुर्ग शहर को स्वच्छ बनाने नया कदम : महापौर ने 120 कचरा कलेक्शन रिक्शा का किया शुभारंभ

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग की ओर से शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए गुरुवार को 120 नए कचरा कलेक्शन रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने सभापति श्याम शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ पूजा-अर्चना कर इन रिक्शाओं का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चन्द्राकर, शेखर चन्द्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, नीलेश अग्रवाल, पार्षद साजन जोसेफ, गुलशन साहू, सरिता चन्द्राकर, ललिता ठाकुर, मनोज सोनी, संभव सोनी, पीआईयू शेखर दुबे, राहुल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
नगर निगम द्वारा कुल 120 कचरा रिक्शा खरीदे गए हैं, जिन्हें 60 वार्डों में दो-दो की संख्या में तैनात किया जाएगा। ये रिक्शा प्रत्येक वार्ड के गलियों-मोहल्लों में घर-घर पहुंचकर कचरा एकत्र करेंगे, जिससे सफाई व्यवस्था को और गति मिलेगी।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा कि यह पहल दुर्ग शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। छत्तीसगढ़ राज्य पहले से ही स्वच्छता के मामले में अग्रणी है। अब हमारा लक्ष्य है कि दुर्ग को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर की पहचान उसकी साफ-सफाई से होती है। इसलिए निगम द्वारा कचरा संग्रहण पर विशेष ध्यान देते हुए यह व्यवस्था शुरू की गई है।
उन्होंने अपील की कि शहरवासी निगम की इस पहल में सहयोग करें और कचरा निर्धारित समय पर इन रिक्शों को ही दें, ताकि शहर स्वच्छ व सुंदर बना रहे।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter