• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
रायपुर और भी
विधानसभा: विजय शर्मा पर महंत की टिप्पणी से सदन में मचा बवाल
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 16 जुलाई 2025,  10:41 PM IST
  • 70
विधानसभा: विजय शर्मा पर महंत की टिप्पणी से सदन में मचा बवाल

अध्यक्ष रमन सिंह ने इसे विलोपित करने का निर्देश दिया
- प्रधानमंत्री आवास योजना में मिली शिकायतों का किया जा रहा निराकरण-पंचायत मंत्री
रायपुर 
। विधानसभा में आज प्रश्रकाल के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रगति की स्थिति की जानकारी के बारे में नेता प्रतिपक्ष चरणदास द्वारा पूछे गये प्रश्र के दौरान उन्होंने पंचायत एवं गृहमंत्री विजय शर्मा पर तंज कस दिया। जिसको लेकर सदन में विवाद हो गया। अध्यक्ष रमन सिंह ने पूरे मामले पर हस्तक्षेप करते हुए इस टिप्पणी को विलोपित करने का निर्देश दिया। जिसके पश्चात सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य शांत हुए।
विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिव्यांगों एवं अल्पसंख्यकों को कोटे के बारे में पूछा। पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि हमारी सरकार ने आवास योजना को शप प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य रखा है। 14 लाख नये आवास बनाए जाएंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री को जशपुर बीजापुर, चांपा, कवर्धा में आवास योजना के तहत ग्रामीणों ने अनेक शिकायतें की थी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। पंचायत मंत्री ने बताया कि सुशासन तिहार में २९६५ शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसका निराकरण किया गया। मनरेगा योजना के तहत मजदूरी का देने का प्रावधान है। चरणदास महंत ने कहा कि मनरेगा में नियमों का पालन नहीं होना है वे केंद्र सरकार से इसकी शिकायत करेंगे जिस पर अध्यक्ष नेक हा कि जिसे राज्य में पूरा किया जा सकता है। नेता प्रतिपक्ष ने पंचायत मंत्री द्वारा कांग्रेस शासन काल में प्रधानमंत्री आवास योजना को रोके जाने पर सवाल खड़ा किया अनुचित बताया और कहा कि विष्णुदेव साय सरकारयह काम का रही है। अस पर चरणदास महंत ने तंज कस दिया जिसको लेकर सदन में बवा बच गया। अध्यक्ष ने इस शब्द को विलोपित करने का निर्देश दिया जिससे सत्ता पक्ष और विपक्ष शांत हो गया।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter