• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
सरपंचों पर अनावश्यक दबाव डालने पर तत्काल रोक लगाने जिला युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 16 जुलाई 2025,  11:12 PM IST
  • 70
सरपंचों पर अनावश्यक दबाव डालने पर तत्काल रोक लगाने जिला युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

दुर्ग। आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश दुर्ग को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि पंचायतों को शासन द्वारा प्रदत्त अधिकारों का हनन रोका जाए और सरपंचों व सचिवों पर ठेकेदारों अथवा अधिकारियों द्वारा अनावश्यक दबाव डालने की प्रवृत्ति पर तत्काल रोक लगाई जाए।
ज्ञापन में कहा गया कि शासन द्वारा ग्राम पंचायतों को गांव के अधोसंरचना एवं विकास कार्यों के लिए स्वीकृत राशि का उपयोग स्वयं करने एवं अपने माध्यम से कार्य कराने का अधिकार दिया गया है। किंतु हाल के दिनों में कुछ ठेकेदार, जिला व जनपद स्तर के अधिकारी तथा कुछ राजनीतिक व्यक्ति व जनप्रतिनिधि सरपंचों व सचिवों पर दबाव डालकर अपने मनचाहे ठेकेदारों से कार्य कराना चाहते हैं। इससे पंचायत प्रतिनिधि परेशान हैं, कार्यों की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है तथा ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है।
युवा कांग्रेस ने आशंका व्यक्त की कि इस प्रकार की हस्तक्षेप व दबाव की स्थिति में कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी ठेकेदारों और प्रशासन की होगी।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि इस विषय पर तत्काल कार्यवाही नहीं हुई, तो जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण द्वारा जिला जनपद कार्यालय का घेराव एवं ताला बंदी आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान जयंत देशमुख के साथ ऋतुवेश हरमुख, दीपांकर साहू, यशवंत देशमुख, राकेश निषाद, शुभम देशमुख, पंकज सिंह, सूरज पारधी, अजय वर्मा, कयूम खान, हेमंत साहू, दीप चंद्रकार, राहुल साहू, राजू साहू, दानेश्वर देशमुख, पंकज, गौरव, दीपक निर्मलकर, अजय ठाकुर सहित दो दर्जन से अधिक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
युवा कांग्रेस ने प्रशासन से मांग की कि ग्राम पंचायतों के कार्यों में किसी भी प्रकार का दबाअथवा हस्तक्षेप तत्काल बंद कराया जाए और पंचायतों को उनके अधिकारों का स्वतंत्र रूप से प्रयोग करने दिया जाए।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter