• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
अपराध और भी
पाकिस्तान में ईरानी राजदूत पर गंभीर आरोप, US के लिए मोस्ट वांटेड,
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 17 जुलाई 2025,  02:27 PM IST
  • 193
पाकिस्तान में ईरानी राजदूत पर गंभीर आरोप, US के लिए मोस्ट वांटेड,

ईरान-इजरायल के बीच युद्ध-विराम के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, अमेरिका की जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने पाकिस्तान में ईरानी राजदूत रेजा अमीरी मोघदम को मोस्ट वांटेड अपराधी घोषित कर दिया है। रेजा अमीरी के ऊपर आरोप लगाया है कि उन्होंने FBI के रिटायर्ड एजेंट की किडनैपिंग और छिपाकर रखने की योजना बनाई थी। FBI की ओर से जारी लिस्ट में रेजा अमीरी के साथ ईरान के दो अन्य सीनियर अधिकारी भी शामिल हैं।

FBI एजेंट से क्या कनेक्शन?

FBI वाशिंगटन फील्ड की ओर से मोस्ट वांटेड दोषियों का एक पोस्टर जारी किया गया। इसमें ईरानी राजदूत रेजा अमीरी मोघदम समेत 3 सीनियर ईरानी अधिकारी शामिल हैं। आरोप है कि इन तीनों ने 9 मार्च, 2007 में एक रिटायर्ड अमेरिकी FBI एजेंट रॉबर्ट ए 'बॉब' लेविंसन के अपहरण की योजना बनाई थी। साथ ही उसे छिपाकर हिरासत में रखा था। बता दें कि FBI के रिटायर्ड एजेंट लेविंसन 8 मार्च, 2007 को ईरान के किश द्वीप पर पहुंचे थे। इसके अगले ही दिन यानी 9 मार्च को लेविंसन अचानक से गायब हो गए। उसके बाद से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

FBI के वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के असिस्टेंट डायरेक्टर इंचार्ज स्टीवन जेन्सेन ने कहा ये तीन खुफिया अधिकारी उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने कथित तौर पर साल 2007 में बॉब का अपहरण किया था। इसके अलावा बाद में ईरानी सरकार द्वारा मामले को छिपाने में भी मदद की थी। उन्होंने बताया कि शायद बाद में बॉब की उसके परिवार और सहकर्मियों से दूर कैद में ही मौत हो गई होगी।

इस समझौते के बहाने पाक रोकेगा कार्रवाई?

FBI की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल ईरानी राजदूत अभी पाकिस्तान में पदस्थ हैं। ऐसे में सवाल है कि पाकिस्तान क्या कदम उठाएगा? पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स् के मुताबिक, पाकिस्तान का कहना है कि वो अपनी अंतरराष्ट्रीय राजनयिक प्रोटोकॉल को लेकर प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि ईरान के राजदूत राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन के तहत पूरी तरह सुरक्षित हैं।

ऐसे में जब तक रेजा अमीरी अपने आधिकारिक पद पर हैं, तब तक न ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है और न ही केस चलाया जा सकता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत ने कहा कि एक राजदूत होने के कारण रेजा अमीरी मोघदम को वो सभी विशेषाधिकार, छूट और सम्मान मिलेंगे, जो एक राजदूत को मिलते हैं।

कौन हैं ईरानी राजदूत रेजा अमीरी मोघदम?

रेजा अमीरी मोघदम ने जुलाई, 2023 में पाकिस्तान में ईरानी राजदूत बने थे। रेजा को अहमद अमीरिनिया के नाम से भी जाना जाता है। पाकिस्तान में ईरानी राजदूत बनने से पहले वो ईरानी खुफिया और सुरक्षा मंत्रालय की संचालन इकाई का नेतृत्व किया था। FBI का दावा है कि रेजा अमीरी जब इस पद पर थे, उस समय यूरोप में एमओआईएस के एजेंट तेहरान में उन्हें रिपोर्ट करते थे। FBI अभी भी उन लोगों की तलाश कर रही है, जो रिटायर्ड एजेंट की किडनैपिंग में शामिल थे।

ईरान के 2 अन्य अधिकारी भी लिस्ट में शामिल

FBI ने 15 जुलाई को मोस्ट वांटेड की लिस्ट जारी की, जिसमें रेजा अमीरी के अलावा ईरान के खुफिया सीनियर अधिकारी गुलाम हुसैन मोहम्मदनिया और ताघी दानेश्वर भी शामिल हैं। इन तीनों सीनियर अधिकारियों पर लेविंसन की किडनैपिंग में शामिल होने के साथ ही ईरानी सरकार की भूमिका छिपाने का आरोप है।

RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37

RO. NO 13404/ 37

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter