• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
81 ग्राम के स्वच्छाग्रहियों को स्वास्थ्य सुरक्षा किट दवाइयों का किया गया वितरण
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 17 जुलाई 2025,  06:11 PM IST
  • 32
81 ग्राम के स्वच्छाग्रहियों को स्वास्थ्य सुरक्षा किट दवाइयों का किया गया वितरण

दुर्ग,/ जिला पंचायत  मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग दुबे के अध्यक्षता में जनपद पंचायत दुर्ग सभागार में स्वच्छाग्रही स्व सहायता समूह की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 81 ग्राम के लगभग 150 स्वच्छाग्रही उपस्थित हुए ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत घर-घर कचरा एकत्रीकरण कर रहे स्वच्छाग्रही समूह के सदस्यों का उन्मुखीकरण करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आवश्यक दवाइयों के किट का वितरण किया गया, जिसे प्राथमिक उपचार के रूप में स्वच्छाग्रही द्वारा उपयोग किया जायेगा। श्री पिताम्बर यादव सहायक परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग द्वारा ग्राम स्तर पर आ रही चुनौतियों पर चर्चा की गई। स्वच्छाग्रहियों द्वारा जानकारी दी गई कि 36 ग्राम में 01 दिन, 23 गांव में 02 दिन, 04 गांव में 03 दिन, 04 गांव में 06 दिन एवं 14 गांव में 07 दिन घर-घर कचरा एकत्रीकरण का कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा कुछ ग्राम पंचायतों में 05 से 06 माह से मानदेय नहीं दिया गया है, जिस पर श्री बजरंग दुबे द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए लंबित मानदेय का तत्काल भुगतान किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। गांव में स्वच्छाग्रहियों को उचित मानदेय प्रदाय करने के लिए निरंतर यूजर चार्ज लिये जाने के लिए ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत कोलिहापुरी का उदाहरण देते हुए श्री बजरंग दुबे ने बताया कि ग्राम में प्रति दिन घर-घर कचरा एकत्री करण का कार्य किया जा रहा है। प्रति स्वच्छाग्राही 5000 रूपए प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। इसी प्रकार सभी गांव में घर-घर कचरा एकत्रीकरण को बढ़ाकर 04 से 06 दिन किये जाने के लिए प्रेरित किया गया। श्री रूपेश पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत दुर्ग द्वारा प्रतिवर्ष स्वच्छाग्रहियों को 15वें वित्त आयोग से 72000 रूपए मानदेय प्रदाय करने के लिए ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित करने की सहमति दी गई है। स्वच्छाग्रहियों द्वारा रिक्शा की समय-समय पर मरम्मत करने हेतु मांग की गई जिसे श्री बजरंग दुबे द्वारा निर्देशित करते हेतु ग्राम पंचायत के माध्यम से मरम्मत किये जाने एवं आवश्यकतानुसार 15वें वित्त से नवीन रिक्शा खरीदी किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

जिला पंचायत सभागार में जनपद पंचायत धमधा के ग्राम पंचायत सचिवों की समीक्षा बैठक में सभी को स्वच्छाग्रहियों के मानदेय को नियमित रूप से प्रतिमाह दिये जाने के निर्देश दिये गये है। 19 ग्राम पंचायतों द्वारा मानदेय न दिये जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी जिन्हें तत्काल मानदेय भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। जनपद पंचायत धमधा अंतर्गत ग्राम पंचायत मुर्रा, तरकोरी एवं नवागांव (पु) मात्र 03 ग्राम पंचायत में बर्तन बैंक प्रारंभ किया गया है। उपस्थित सचिवों को सभी ग्राम पंचायतों में बर्तन बैंक प्रारंभ किये जाने के निर्देश दिये गये है। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 अंतर्गत सिटीजन फीडबैक किया जा रहा है। जिसमें जनपद पंचायत दुर्ग में 6706, धमधा में 12121 एवं पाटन में 8740 इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में कुल 27567 नागरिक प्रतिक्रिया सर्वेक्षण मोबाइल एप्प के माध्यम से की गई है। अधिक से अधिक फीडबैक कराये जाने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किये जाने के निर्देश दिये गये प्रत्येक गांव में 05 से 10 दीवार पेंटिंग एवं नारा लेखन कराई गई है। इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में कुल 5867 पेंटिंग कराई जा चुकी है। भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गई एजेंसी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण का सत्यापन किया जायेगा।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter