• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
निगम क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित, कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 17 जुलाई 2025,  06:22 PM IST
  • 43
निगम क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित, कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश

शहर क्षेत्र के 60 वार्डो के सड़को पर डस्ट डलवाने के निर्देश,शेष कार्यो को जल्द पूरा करें:

दुर्ग, नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र में स्वीकृत विकास कार्यों की प्रगति को लेकर लोककर्म प्रभारी देव नारायण चन्द्राकर ने आज निगम कार्यालय में एक समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में महापौर श्रीमती अलका बाघमार के निर्देशानुसार निगम के सभी ज़ोन इंजीनियर, उपयंत्री सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में प्रभारी चन्द्राकर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र में चल रहे सभी निर्माण व विकास कार्यों को तय समयसीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

बैठक में बरसात के मौसम के कारण उत्पन्न हो रही जलभराव की समस्या पर भी विशेष चर्चा हुई। प्रभारी ने अभियंताओं को निर्देश दिए कि ऐसे स्थानों की पहले से पहचान कर आवश्यक नाली निर्माण, मरम्मत एवं सफाई के कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि तकनीकी कमियों के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पूर्व तैयारी ज़रूरी है।

साथ ही उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के 60 वार्डों की कच्ची सड़कों पर डस्ट (मिट्टी) डलवाने के कार्य को सतत रूप से जारी रखने के निर्देश भी दिए, ताकि बरसात के दौरान नागरिकों को आवागमन में परेशानी न हो।उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि शहर में जो भी कार्य अधूरे हैं, उन्हें शीघ्रता से पूर्ण करें और नियमित रूप से निगरानी रखें।

अंत में प्रभारी चन्द्राकर ने कहा कि समयबद्धता और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य करें, ताकि शहर के नागरिकों को विकास का प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।बैठक के दौरान कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,आरके जैन,संजय ठाकुर,हरिशंकर साहू,अर्पणा मिश्रा,पंकज साहू,विकास दमाहे,प्रेरणा दुबे व विभागीय कर्मचारी मौजूद रहें।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter