• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
रायपुर और भी
भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर ED की छापेमारी, सियासी हलचल तेज
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 18 जुलाई 2025,  09:40 AM IST
  • 662
भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर ED की छापेमारी, सियासी हलचल तेज

भिलाई, शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास एवं कार्यालय में छापेमारी की। इस दौरान CRPF के जवानों की भारी तैनाती भी देखी गई, जिससे क्षेत्र में अचानक अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

राजस्व विभाग में तबादला पढ़े पूरी खबर

यह छापेमारी उस वक्त हुई है जब छत्तीसगढ़ विधानसभा का अंतिम सत्र चल रहा है। खुद श्री बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा:

"ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।”

श्री बघेल ने अपनी पोस्ट में इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए यह भी कहा कि तमनार में जंगल कटाई का मामला, जिसे आज सदन में उठाया जाना था, उससे ध्यान भटकाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

गौरतलब है कि तमनार क्षेत्र में जंगलों की अंधाधुंध कटाई को लेकर विपक्ष सरकार पर पहले से हमलावर रहा है और इसे एक बड़ा पर्यावरणीय और जनहित का मुद्दा बताया जा रहा था।

 इस कार्रवाई से प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर ED बनाम विपक्ष का मुद्दा गर्मा गया है।
 कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई को "लोकतंत्र का दमन" बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter