• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
सावन की रिमझिम फुहारों के बीच सफाई व्यवस्था देखने खुद उतरीं मेयर, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश..
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 26 जुलाई 2025,  05:37 PM IST
  • 150
सावन की रिमझिम फुहारों के बीच सफाई व्यवस्था देखने खुद उतरीं मेयर, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश..

दुर्ग। सावन की रिमझिम फुहारों के बीच नगर निगम दुर्ग की महापौर श्रीमती अलका बाघमार वार्ड 37 आज़ाद वार्ड के दौरे पर पहुँचीं। महापौर श्रीमती बाघमार ने आयुक्त सुमित अग्रवाल, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य शिव नायक सहित निगम अधिकारियों की टीम के साथ सफाई कार्यों और नालियों की स्थिति का निरीक्षण किया।
मेयर बाघमार ने गली नंबर 1 और 2 समेत वार्ड के कई हिस्सों का भ्रमण किया। दौरे के दौरान महापौर ने स्वयं जमीन पर उतरकर नालियों की सफाई, जलजमाव की स्थिति और जल निकासी की व्यवस्था को देखा और सम्बंधित अधिकारियों से जरूरी जानकारी ली।
निरीक्षण में यह बात सामने आई कि कुछ नागरिकों द्वारा नालियों को ढककर अतिक्रमण किया गया है, जिससे गंदा पानी घरों के सामने ठहर रहा है और सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर महापौर ने अधिकारियों को सख़्त निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे सभी अतिक्रमणों पर नोटिस जारी करें और उन्हें तत्काल हटवाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नालियों के ऊपर अतिक्रमण शहर की जल निकासी व्यवस्था में रुकावट पैदा करता है, जिससे बरसात में जलभराव की स्थिति बन जाती है।
महापौर बाघमार ने यह स्पष्ट निर्देश दिए कि वार्ड के अंतिम छोर पर स्थित नालों और नालियों की सफाई कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराई जाए। उन्होंने कहा कि जल निकासी के रास्ते बाधित न हों, इसके लिए नालियों की नियमित रूप से सफाई और मरम्मत आवश्यक है। बारिश के पानी का बहाव अवरुद्ध न हो, इसकी विशेष निगरानी की जानी चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि आम नागरिकों को नालियों में कचरा न फेंकने के लिए जागरूक करें और स्वच्छता अभियान को जनसहभागिता के माध्यम से आगे बढ़ाएं। “शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना सिर्फ निगम की नहीं, बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है, महापौर ने कहा,
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य देवनारायण चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, हरिशंकर साहू, विनोद मांझी, मनोहर शिंदे, गौतम साहू सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। आजाद वार्ड क्षेत्र की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया और जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter