• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
अपराध और भी
एक्सिस बैंक में करोड़ों की धोखाधड़ी, ग्राहकों की एफडी से निकाली गई रकम
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 26 जुलाई 2025,  05:47 PM IST
  • 366
एक्सिस बैंक में करोड़ों की धोखाधड़ी, ग्राहकों की एफडी से निकाली गई रकम

डोंगरगढ़ । अगर आपने एक्सिस बैंक में यह सोचकर खाता खुलवाया है कि आपके पैसे पूरी तरह सुरक्षित हैं, तो यह खबर आपके लिए चिंता का विषय हो सकती है। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ शहर में स्थित एक्सिस बैंक की एक शाखा में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस घटना ने पूरे व्यापारी वर्ग को हिला कर रख दिया है।
शहर के महावीर तालाब के पास स्थित एक्सिस बैंक ब्रांच में यह घोटाला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बैंक के लोन विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने ग्राहकों की एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) की रकम से बिना उनकी अनुमति के भारी राशि निकालकर अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी। बताया जा रहा है कि इस अधिकारी ने एफडी में जमा राशि का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा लोन के नाम पर निकाल लिया, जबकि ग्राहकों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
फिलहाल, लगभग 5 करोड़ रुपये के गबन की बात सामने आ रही है। हैरानी की बात यह है कि इस मामले में संलिप्त अधिकारी पिछले एक हफ्ते से फरार है। इस घोटाले का शिकार बने लोगों में शहर के कई जाने-माने व्यापारी, राइस मिल संचालक, ब्याज पर पैसे देने वाले कारोबारी और कई बड़े किसान शामिल हैं। घटना सामने आने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है, लेकिन पीडि़त अब भी खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। फिलहाल सभी चुप्पी साधे हुए हैं। डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र शाह ने बताया कि बैंक में गड़बड़ी की सूचना मिली है, लेकिन गबन की सटीक रकम और पूरी जानकारी बैंक की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि एक-दो दिनों में शिकायत दर्ज हो सकती है।

RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37

RO. NO 13404/ 37

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter