• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
देश विदेश और भी
तेज प्रताप यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 27 जुलाई 2025,  11:32 AM IST
  • 217
तेज प्रताप यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने शनिवार (26 जुलाई) कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दावेदारी ठोकेंगे। यही वह सीट है जहां से तेजप्रताप यादव पहली बार विधायक बने थे। फिलहाल महुआ से राजद के मुकेश कुमार रौशन विधायक हैं, जबकि तेज प्रताप खुद हसनपुर सीट से विधायक हैं।

तेज प्रताप यादव ने महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान किया

तेज प्रताप ने टीम तेज प्रताप यादव की घोषणा करते हुए कहा, "टीम तेज प्रताप यादव एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो सीधे जनता से जुड़ा है। इस बार नीतीश चाचा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। जो भी पार्टी युवाओं, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेगी, मैं उसका समर्थन करूंगा। चुनाव हम महुआ से लड़ेंगे, विरोधियों को खुजली होने लगी है।"

नया दल बनाने से तेज प्रताप का इनकार

तेज प्रताप यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी योजना नई पार्टी बनाने की नहीं है। उन्होंने कहा कि "टीम तेज प्रताप यादव में लोग लगातार जुड़ रहे हैं। हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।" हालांकि उन्होंने बार-बार दोहराया कि अभी कोई राजनीतिक दल बनाने की योजना नहीं है।

परिवार से बढ़ी दूरियां

रक्षाबंधन से ठीक पहले तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया (X) अकाउंट से बहनों सहित कई परिवारजनों को अनफॉलो कर दिया, जिससे पारिवारिक दूरी एक बार फिर से जगजाहिर हो गई।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter