• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
जरा हट के और भी
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने पर राहुल गांधी ने कहा- सदन के अंदर बोलूंगा
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 29 जुलाई 2025,  02:08 PM IST
  • 149
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने पर राहुल गांधी ने कहा- सदन के अंदर बोलूंगा

नई दिल्ली। दोनों सदनों के शुरू होने के तुरंत बाद कई बार स्थगित होने के बाद, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि वह केवल लोकसभा में ही बोलेंगे.
राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, अगर मैं बोलूंगा तो यह सदन के अंदर. मुझे इसकी (लोकसभा स्थगित होने की) जानकारी है, इसलिए मैं यहां (बाहर) खड़ा हूं.
जब लोकसभा में विपक्ष के नेता से बोलने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, मुझे बोलने का मौका अंदर है. चुनावी राज्य बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण और अन्य सार्वजनिक महत्व के मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार को दूसरी बार स्थगित कर दी गई.
विपक्ष की नारेबाजी के बीच स्थगित होने से पहले आज सुबह 11 बजे ऊपरी सदन की बैठक संक्षिप्त रूप से शुरू हुई.
इसी प्रकार निचले सदन में भी विपक्षी सांसदों ने बिहार एसआईआर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इससे पहले, दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे संक्षिप्त रूप से शुरू हुई, लेकिन विरोध के कारण इसे स्थगित कर दिया गया.
राज्यसभा की अध्यक्षता कर रहे सांसद घनश्याम तिवारी ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि वे सदन में शालीनता बनाए रखें और सदस्यों को सरकार से पूछे जा रहे प्रश्नों का उत्तर देने दें.
इसी तरह, केंद्रीय मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने भी प्रश्नकाल में भाग नहीं लेने देने के लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, उन्होंने सवाल ही नहीं पूछा है, मैं जवाब कैसे दूंगा? एक बार वे सवाल पूछ लें, तो मैं जवाब दे सकता हूं.
इस बीच, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में नारेबाजी जारी रखी, जिसके कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
स्पीकर ओम बिरला ने कहा, पहले आप ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग करते हैं, फिर सदन में वेल में आते हैं.
अगर आप चर्चा में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो कृपया अपनी सीटों पर बैठ जाएं. आप ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चाहते हैं या नहीं?... क्या मुझे सदन स्थगित कर देना चाहिए? लोकसभा में भी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी है, जिसमें सत्ताधारी गठबंधन और विपक्ष के शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे. लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे चलने वाली चर्चा से पहले, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष से पाकिस्तान की भाषा न बोलने की अपील की.
उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों की गरिमा को बनाए रखने और उसका ध्यान रखने की आवश्यकता है.
मैं विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस से अनुरोध करता हूं कि वे भारत के हितों को नुकसान पहुंचाने वाला कोई काम न करें और पाकिस्तान की भाषा न बोलें. रिजिजू ने कहा, हमें सावधान रहना होगा. हमें भारतीय सशस्त्र बलों की गरिमा बनाए रखनी होगी.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे, जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सटीक हमले करके पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया.
21 जुलाई को मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही संसद में विपक्ष द्वारा सार्वजनिक महत्व के मुद्दों पर बहस कराने की मांग को लेकर लगातार हंगामा हो रहा है, जिसमें पहलगाम आतंकी हमला और आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बिहार में चुनाव आयोग द्वारा की जा रही एसआईआर प्रक्रिया भी शामिल है.

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter