• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
अपराध और भी
जेल में बंद ननों से मिलने पहुंची बृंदा करात
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 30 जुलाई 2025,  08:23 PM IST
  • 187
जेल में बंद ननों से मिलने पहुंची बृंदा करात कहा- BJP ईसाई समुदाय को टारगेट कर रही; बजरंग दल ने गलत तरीके से विदेशी बताया

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की सीनियर नेता बृंदा करात दुर्ग जेल में बंद ननों से मिलने पहुंची। उन्होंने कहा कि ननों को झूठे, नकली केस में फंसाया गया है। ये दोनों नन सालों से गरीबों के बीच सेवा कर रही थीं और उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बजरंग दल ने इन्हें गलत तरीके से विदेशी घोषित किया, जबकि यह पूरी तरह निराधार है। यह कार्रवाई बीजेपी सरकार की ईसाई समुदाय को टारगेट करने की साजिश है। बृंदा करात ने दोनों की तुरंत रिहाई की मांग की है।

दुर्ग सेंट्रल जेल में बंद है 2 नन।

दुर्ग सेंट्रल जेल में बंद है 2 नन।

नन की गिरफ्तारी ने लिया सियासी रूप

बता दें कि 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन से दो नन को कथित रूप मानव तस्करी के आरोप में पुलिस ने पकड़ा था। गिरफ्तारी के बाद दोनों को दुर्ग सेंट्रल जेल में रखा गया है, जहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यह मामला अब सियासी रूप ले चुका है।

FIR वापस लेने की मांग

30 जुलाई की सुबह मुलाकात के दौरान बृंदा करात से साथ सीपीआई नेता एनी राजा भी मौजूद रही। जेल में ननों की स्थिति को देखकर बृंदा करात ने कहा कि हम डिपली डिस्टर्ब है।

नेताओं ने कहा कि दोनों ननों प्रीति मैरी और वंदना फ्रांसिस की तबीयत खराब है, उन्हें जमीन पर सोने के लिए मजबूर किया जा रहा है। विपक्ष ने ननों की तुरंत रिहाई और दर्ज एफआईआर को वापस लेने की मांग की है, साथ ही इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया है।

कल मिलने नहीं दिया गया था

29 जुलाई की शाम बृंदा करात और एनी राजा निर्धारित समय के बाद पहुंचे थे, तब उन्हें मिलने नहीं दिया गया था। जेल प्रशासन ने अगले दिन सुबह 9:30 बजे उन्हें मुलाकात की अनुमति दी।

इन नेताओं ने भी की मुलाकात

आपको बता दें कि 29 जुलाई को केरल से चार सांसद एन.के. प्रेमचंदन, सप्तगिरि शंकर उल्का, फ्रांसिस जॉर्ज, अनिल ए. थॉमस और विधायक रोजी एम. जॉन समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सह प्रभारी जरिता लेतफलांग ने भी जेल पहुंचकर दोनों ननों से मुलाकात की थी।

नन के परिजनों ने की मुलाकात

दुर्ग केंद्रीय जेल में बंद महिला बंदी 2 ननों के परिजन मुलाकात करने पहुंचे। उनके भाइयों ने मुलाकात की। विधायक केरल और नेता प्रतिपक्ष रोजिम जॉन, विधायक संजीव जोषक, आईसीसी बृजेश साथ मौजूद रहे। रोजिम जॉन, विधायक केरल और नेता प्रतिपक्ष का कहना हैं कि, हमें कोर्ट पर पूरा विश्वास है, हम न्याय दिलाने के लिए हम कोशिश करेंगे, ये पूरा मामला कोर्ट में चल रहा है।

अंतिम निर्णय पर इन्हें न्याय मिलना चाहिए हमारा यही उद्देश्य है। क्यों इनका ये काम करने का तरीका ये नहीं है कि धर्मांतरण या ह्यूमन ट्रैफिकिंग करें। अगर करना होता तो कोई ऐसे कपड़ा पहन कर क्यों आते। इनका कोई उद्देश्य भी नहीं था, हम इन्हें बेगुनाह प्रूफ करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter