• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
कांग्रेस कल दुर्ग में करेगी भाजपा सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 6 अगस्त 2025,  05:34 PM IST
  • 435
कांग्रेस कल दुर्ग में करेगी भाजपा सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन

*भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल हॉफ योजना बंद करना जनता पर अत्याचार*

राज्य भाजपा सरकार द्वारा हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा को समाप्त करने के निर्णय और बिजली की दरों में हुई बेतहाशा वृध्दी और हाफ बिजली बिल योजना को समाप्त किये जाने के निर्णय के खिलाफ कांग्रेस करेगी कल विरोध प्रदर्शन ।

आज दुर्ग राजीव भवन में पत्रकार वार्ता करते हुई जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा की साय सरकार द्वारा बिजली बिल आधा योजना को बंद किये जाना जनता के ऊपर अत्याचार है। विष्णुदेव साय सरकार ने बिजली बिल हॉफ योजना को बंद कर दिया है। जो भाजपा का जनविरोधी निर्णय है ।

साय सरकार ने मात्र 100 यूनिट के भीतर की खपत वाले का ही बिजली बिल हॉफ करने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के अधिसंख्यक उपभोक्ता बिजली बिल हॉफ योजना से वंचित हो गये है। वर्तमान निर्देश के अनुसार 100 यूनिट से अधिक खपत होने पर बिजली बिल पूरा लगेगा तथा 100 यूनिट का छूट भी नहीं मिलेगा।

भूपेश बघेल जी की कांग्रेस सरकार ने 5 वर्षों तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हाफ योजना शुरू किया था जिसका लाभ प्रदेश के 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलता था जिसे 5 साल में लगभग प्रत्येक उपभोक्ता का 40 से 50 हजार रु. तक की बचत हुई है। पिछले माह ही सरकार ने बिजली के दाम चौथी बार बढ़ाया था। घरेलू खपत पर 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है, गैर घरेलू बिजली की दर 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी कर दी गई है। सर्वाधिक बढ़ोतरी कृषि पंप के बिजली के दाम में 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि करके की गई थी। डेढ़ साल के भीतर साय सरकार ने घरेलू बिजली की दरों में अब तक कुल 80 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी की है।

राकेश ठाकुर ने कहा कि कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमें ही महंगे दर पर बिजली बेचा जा रहा है? 

पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश की हर जनता अमीर, गरीब, किसान, सभी को अतिरिक्त आर्थिक भार बड़ा देगी ।

कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किये गये 400 यूनिट बिजली बिल हॉफ के दायरे में प्रदेश का लगभग हर उपभोक्ता आता था। किसी को बिजली का खपत मान लो 600 यूनिट था उससे ज्यादा भी था तो उसके पहले 400 यूनिट तक की खपत पर बिजली बिल आधा हो जाता था, शेष पर ही उसको पूरा बिल देना पड़ता था। कांग्रेस, भाजपा सरकार के इस फैसले का विरोध करती है।

   भाजपा सरकार बनने के बाद आम जनता को मांग के अनुसार बिजली नहीं मिल रहा है। बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से शहर और गांव की जनता जूझ रहे हैं। कांग्रेस की सरकार के दौरान 24 घंटा बिजली की आपूर्ति होती थी। गर्मी के दिनों में मांग बढ़ने पर दूसरे राज्यों से भी बिजली की खरीदी किया जाता था और आम जनता को 24 घंटा बिजली की आपूर्ति की जाती थी।

केंद्र की मोदी सरकार के गलत नीतियों के चलते हैं बिजली का उत्पादन लागत बढ़ा है, कोयले पर ग्रीन टैक्स चार गुना अधिक बढ़ा दिए, रेलवे का माल भाड़ा अधिक वसूल रहे हैं, थर्मल पॉवरप्लांट को अडानी की कंपनी से महंगे दर पर कोयला खरीदने बाध्य किया जा रहा है, डीजल पर सेंट्रल एक्साइज बढ़ाए जाने से परिवहन में और फायर के लिए उपयोग होने वाले डीजल की लागत बढ़ी है जिसकी भरपाई भी उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाकर किया जा रहा है।

प्रदेश भर से अनाप-शनाप बिजली बिल आने की शिकायत लगातार आ रही है, स्मार्ट मीटर के नाम पर अधिक बिल उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है, अब तो जनता को लूटने के लिए अडानी की कंपनी का प्रीपेड मीटर भी लगाने की तैयारी है।

पूर्व महापौर आर एन वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के ऐसे अन्यायपूर्ण फैसले का विरोध करती है,।

 राज्य भाजपा सरकार द्वारा हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा को समाप्त करने के निर्णय और बिजली की दरों में हुई बेतहाशा वृध्दी और हाफ बिजली बिल योजना को समाप्त किये जाने के निर्णय के खिलाफ कांग्रेस करेगी कल विरोध प्रदर्शन । जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी कल दुर्ग में भी होगा विरोध प्रदर्शन राज्य सरकार का पुतला जलाएंगे और बिजली अधिकारियों को लालटेन सौंपकर विरोध करेंगे ।

    पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर , पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर आर एन वर्मा, दुर्ग प्रभारी कमलकांत शुक्ला, प्रदेश सचिव अयूब खान, प्रवक्ता नासिर खोखर, परमजीत सिंह भुई, आनंद ताम्रकार, रत्ना नरमदेव, तिलक राजपूत , मोहित वाल्दे बृजमोहन तिवारी, सौरभ ताम्रकार, सुमित घोष , अबरार पंवार , सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे ।

RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37

RO. NO 13404/ 37

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter