• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
मध्य प्रदेश और भी
दिनदहाड़े लूट:ग्वालियर में मुनीम को तीन लोगों ने कट्टा अड़ाकर घेरा और बैग छीन ले गए
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 7 अगस्त 2025,  09:40 PM IST
  • 105
दिनदहाड़े लूट:ग्वालियर में मुनीम को तीन लोगों ने कट्टा अड़ाकर घेरा और बैग छीन ले गए

ग्वालियर में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को सुबह करीब 10.30 बजे शराब कारोबारी जगदीश शिवहरे के मुनीम आशाराम कुशवाह की घेराबंदी कर कट्टे की नौक पर लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है। शराब कारोबारी की करीब 14 शराब की दुकानों से हुए कलेक्शन के 32.63 लाख रुपए आए थे, जिसे मुनीम शब्द प्रताप आश्रम स्थित बैंक में जमा करने के लिए निकला था।

मगर इंद्रा नगर स्थित कारोबारी के ऑफिस से कुछ ही दूर निकलने पर ई-रिक्शा में बैठकर मुनीम की रैकी की। जिससे किसी को संदेह नहीं हो। मुनीम को 3 लोगों ने घेर लिया और कट्टा अड़ाकर रुपयों से भरा बैग छीनकर बाइक से भाग गए। फुटेज में खुलासा हुआ कि बाइक सवार लुटेरों ने शराब कारोबारी के मुनीम की लंबी रैकी की थी, जिसके बाद उन्होंने उसका पीछा कर वारदात को अंजाम दिया। जहां पर लूट हुई वहां कुछ ई-रिक्शे खड़े हुए थे, जिनमें से एक में 2 लुटेरे बैठे थे

कमर में कट्टा अड़ाकर आए लुटेरे, बोले-बैग छोड़ दे, नहीं तो जान चली जाएगी, स्कूटी की चाबी भी ले गए

52 वर्षीय मुनीम आशाराम कुशवाह ने बहोड़ापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि चंदन नगर स्थित लक्ष्मण शिवहरे के ऑफिस में वे काम करते हैं। 6 अगस्त को सुबह 10.26 बजे वे स्कूटी (एमपी07 एसजे 8764) से 29 लाख 50 हजार रुपए से भरा बैग लेकर यूनियन बैंक शब्दप्रताप आश्रम जा रहे थे।

जैसे ही चामुंडा मंदिर कोटेश्वर रोड पहुंचे तो पीछे वहां ई-रिक्शा में बैठे 28-30 साल के 2 लड़कों ने स्कूटी रोक ली। दोनों ने रुपयों से भरा बैग छीनना शुरू कर दिया। जब विरोध किया तो एक युवक ने अपनी कमर पर लगे कट्टा निकालकर अड़ा दिया। साथ ही कहा-बैग छोड़ दे, नहीं दो जान चली जाएगी। लुटेरे बैग के साथ ही स्कूटी की चाबी ले गए। इसके बाद अपने साथी की बाइक पर सवार होकर कोटेश्वर मंदिर की ओर भाग गए।

जलालपुर पर मिली बाइक, मुरैना के हो सकते हैं बदमाश

एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि जिस बाइक से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है, वह चोरी की है। बाइक की तिघरा थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज है। यह बाइक जलालपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी हुई मिली है। संभवत: लुटेरे बस में सवार होकर मुरैना की ओर भागे हैं।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter