• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
विधायक गजेन्द्र यादव ने किया जिला अस्पताल का निरिक्षण
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 8 अगस्त 2025,  07:54 PM IST
  • 150
विधायक गजेन्द्र यादव ने किया जिला अस्पताल का निरिक्षण

मरीजों से संवाद कर चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता का लिया जायजा
दुर्ग। 
आज जिला अस्पताल दुर्ग का शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने निरीक्षण कर भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाक़ात कर उनकी कुशलक्षेम जाना और अस्पताल में ईलाज, दवाई और स्वास्थ्य कर्मियों के व्यवहार को लेकर फीडबैक लिए। उन्होंने क्रमशः ओपीडी के आर्थो, आँख, न्यूरो, हड्डी, पर्ची काउंटर और मेडिसिन वार्ड पहुंचकर चिकित्सकीय स्टॉफ से मरीजों की संख्या, संसाधनों का फीडबैक लेकर मरीजों का त्वरित ईलाज करने की बात कहे। सिटी स्कैन, एक्सरे जैसे मशीनो उचित देखरेख, पैथलॉजी के उपकरण की जानकारी लिए।

Image after paragraph

      औचक निरिक्षण में जिला अस्पताल पहुँचे विधायक गजेन्द्र यादव ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि मरीजों को उत्तम चिकित्सा सुविधाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाए। मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन और सीएचएमओ को ओपीडी के सभी विभागों में डॉक्टर व स्टॉफ निर्धारित समय पर उपस्थिति देने कहा। मौके पर उपस्थित सीएचएमओ और सिविल सर्जन को कहा की दुर्ग जिला मुख्यालय होने की वजह से जिलेभर के ग्रामीण क्षेत्रों से नागरिक ईलाज कराने आते है, ऐसे में मरीज और परिजनों से अच्छा ईलाज और सहज व्यवहार अपनाएं जिससे उनको परेशानी न हो साथ ही दवाईयों की उपलब्धता और मेडिकल उपकरणों की जानकारी लिए। 

Image after paragraph

       विधायक गजेन्द्र यादव ने बताया की जिला अस्पताल में मदर एंड चाइल्ड यूनिट वार्ड का विस्तार करने नई बिल्डिंग की स्वीकृति हो चुकी जल्द ही टेंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण प्रारंभ होगा। इससे मातृ एवं नवजात शिशुओ की देखभाल की सुविधा में और इजाफा होगा। इसके अलावा पेइंग वार्ड बनाया जायेगा जिसमें 25 फोर बेड और डबल बेड वाला 20 रूम, 5 स्वीट रूम भी बनेगा। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में हमारा प्रयास है कि प्रत्येक नागरिक को समय पर उचित इलाज और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें।  इस अवसर पर सभापति श्याम शर्मा, पार्षद शिव नायक, गुड्डू यादव, कमल देवांगन, कुलेश्वर साहू, अनूप गटागट, हिमांशु सिंह, सीएचएमओ डॉ. मनोज दानी, सिविल सर्जन डॉ. आशीषण मिंज, डॉक्टरगण एवं अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहे।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter