बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने अपना वोटर आईडी 16 अगस्त तक सरेंडर करने को कहा है। शुक्रवार को लेटर जारी कर चुनाव आयोग ने कहा- 'आपने 2 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी थी कि आपकी EPIC संख्या-RAB2916120 हमारे डेटा में नहीं है।'
चुनाव आयोग ने लेटर में लिखा कि जांच के दौरान पाया गया कि आपका नाम मतदान केंद्र, संख्या-204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन के क्रमांक-416 पर EPIC संख्या- RAB0456228 से है।
'विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के दौरान आपने BLO के जरिए जो गणना प्रपत्र जमा किया गया था, उसमें भी EPIC संख्या- RAB0456228 ही रजिस्टर्ड है।'
'संख्या RAB2916120 वाला EPIC नंबर हमारे डेटा में नहीं मिला। इन सभी फैक्ट्स से लगता है कि EPIC कार्ड संख्या- RAB2916120 फर्जी है। फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाना और उपयोग करना कानूनी अपराध है।'
'आपसे एक बार फिर अनुरोध है कि आपका फर्जी प्रतीत होता EPIC कार्ड निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में दिनांक 16.08.2025 दोपहर 5:00 बजे तक जमा कराएं।'

चुनाव आयोग ने लेटर जारी कर तेजस्वी को 16 अगस्त तक वोटर आईडी सरेंडर करने को कहा है।
तेजस्वी ने कहा था- मेरा और पत्नी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है
2 अगस्त को तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था- मेरा और पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से कट गया है। BLO आई थीं और हमारा सत्यापन करके गई हैं। फिर भी मतदाता सूची में नाम नहीं है।'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने अपना वोटर आईडी कार्ड जारी किया था। वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए EPIC नंबर डाला, जिसके रिजल्ट में लिखा आया- NO RECORDS FOUND। तेजस्वी ने ये पूरी प्रोसेस स्क्रीन पर दिखाई।
थोड़ी देर बाद DM ने जारी की लिस्ट
पटना DM एस एन त्यागराजन ने थोड़ी देर में लिस्ट जारी कर तेजस्वी के दावे को गलत बताया। उन्होंने बूथ लिस्ट जारी की है, जिसमें 416वें नंबर पर तेजस्वी यादव का नाम, उनकी तस्वीर थी।
DM ने कहा, 'कुछ समाचार माध्यमों से ये जानकारी मिली है कि तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है। इस बारे में जिला प्रशासन, पटना द्वारा जांच की गई। इसमें पता चला कि नेता प्रतिपक्ष का नाम प्रारूप मतदाता सूची में दर्ज है।'
'वर्तमान में उनका नाम मतदान केंद्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, क्रम संख्या 416 पर अंकित है। इससे पहले उनका नाम बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, मतदान केन्द्र संख्या 171, क्रम संख्या 481 पर दर्ज था।'

पटना DM ने ये लिस्ट जारी की है। इसमें 416 नंबर पर तेजस्वी यादव का नाम है।
तेजस्वी ने पूछा- EPIC नंबर कैसे बदला
पटना DM के लिस्ट जारी करने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था, "सबसे पहली बात तो EPIC नंबर बदलता नहीं, कैसे बदला, क्या बदला। अगर मेरा बदल सकता है तो कितने लोगों का EPIC नंबर बदला होगा... यह वोटरों के नाम काटने की साजिश है।'
'कई IAS अधिकारी भी X पर पोस्ट कर रहे हैं कि उनके नाम कट गए। चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि बूथ वाइज डेटा दे कि किसकी मृत्यु हो गई है, उनका EPIC नंबर क्या है, उनका बूथ नंबर क्या है। अगर कोई दूसरे राज्य में चला गया है तो उसकी डिटेल दें, आप इसे क्यों छिपा रहे हैं। सवाल ये है कि कितना बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा है।'
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी ने जो वोटर आईडी दिखाया था उसका EPIC नंबर RAB2916120 था। चुनाव आयोग ने जिस लिस्ट में तेजस्वी का नाम बताया है उसका EPIC नंबर RAB0456228 है। इसे लेकर तेजस्वी अब फिर सवाल खड़े कर रहे हैं।

ऊपर वाला वोटर ID तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाया था। नीचे वाला पटना DM ने जारी किया है। दोनों में EPIC नंबर अलग-अलग है।
तेजस्वी बोले- जिनके नाम कटे, उनकी जानकारी नहीं दी गई
चुनाव आयोग की नई वोटर लिस्ट पर सवाल उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था, 'करीब हर विधानसभा से 20 से 30 हजार नाम काटे गए हैं। कुल 65 लाख के करीब यानी 8.5% के करीब मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं।'
'चुनाव आयोग जब भी कोई विज्ञापन देता था, तो उसमें बताया जाता था कि इतने शिफ्ट हो गए, इतने लोग मृत हैं और इतने लोगों के दोहरे नाम हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने हमें जो सूची उपलब्ध करवाई है, उसमें उन्होंने चालाकी दिखाते हुए किसी मतदाता का पता नहीं दिया।'
ज्वाला प्रसाद अग्रवाल, कार्यालय शाप न. 2 संतोषी मंदिर परिसर,गया नगर दुर्ग , छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
+91 99935 90905
amulybharat.in@gmail.com
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 49001
Copyright © Amuly Bharat News ©2023-24. All rights reserved | Designed by Global Infotech
Add Comment