• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
जरा हट के और भी
कुंडेश्वर मंदिर हादसा: पुणे में 30 फीट गहरी खाई में गिरी वैन, 10 श्रद्धालुओं की मौत; 30 घायल
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 12 अगस्त 2025,  10:05 AM IST
  • 86
पुणे जिले के खेड़ तालुका के पापलवाड़ी गांव में कुंडेश्वर मंदिर के पास पिक वैन खाई में गिरने से 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, 30 घायल हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

 पुणे जिले के खेड़ तालुका के पापलवाड़ी गांव में 11 अगस्त को भीषण एक्सीडेंट हुआ। कुंडेश्वर मंदिर के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन (MH 14 GD 7299) 25 से 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए।

पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस आयुक्तालय के डीसीपी शिवाजी पवार ने बताया कि वैन फापलवाड़ी गाँव से मंदिर के दर्शन के लिए जा रही थी। संकरे रास्ते से गुजरते समय वाहन नियंत्रण खो बैठा और खड़ी ढलान से नीचे गिर गयाPM मोदी ने शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे, महाराष्ट्र में हुई एक दुर्घटना में लोगों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही, पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और प्रत्येक घायल व्यक्ति को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने की घोषणा की।

कुंडेश्वर मंदिर हादसे में इन्होंने गंवाई जान

  1. शोभा ज्ञानेश्वर पापल
  2. सुमन कालूराम पापल
  3. शारदा रामदास चोरगे
  4. मंदा कनिफ दरेकर
  5. संजीवनी कैलास दरेकर
  6. मीराबाई संभाजी चोरगे
  7. बैदाबाई नयनेश्वर दरेकर
  8. शकुंतला तानाजी चोरगे

घायल और उनका इलाज

29 घायलों में से चार श्रद्धालुओं (अलका शिवाजी चोरघे, रंजना दत्तात्रेय कोलेकर, मालुबाई लक्ष्मण चोरघे और जया बालू दारेकर) को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया है। जबकि, अन्य को पोखरकर अस्पताल, खेड़ और अन्य नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

खेड़ के पोखरकर अस्पताल में लता ताई करांडे, रुतुराज कोटवाल, ऋषिकेश करांडे, निकिता पापल और जयश्री पापल को भर्ती कराया गया है।

हादसे की वजह तलाश रही पुलिस

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही आपातकालीन प्रतिक्रिया दल मौके पर पहुँच गया और बचाव कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter