• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
धर्म और भी
फतेहाबाद के श्याम भक्तों ने 1551 फुट लंबी श्याम ध्वजा बनाकर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया, एक लाख भक्तों ने यात्रा में हिस्सा लिया।
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 13 अगस्त 2025,  08:33 PM IST
  • 133
फतेहाबाद के श्याम भक्तों ने 1551 फुट लंबी श्याम ध्वजा बनाकर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया, एक लाख भक्तों ने यात्रा में हिस्सा लिया।

खाटू श्याम के अनोखे भक्त : हरियाणा के फतेहाबाद के युवा श्यामभक्तों ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। शहर की धार्मिक संस्था शीश का दानी ट्रस्ट ने 1551 फुट लंबी श्याम ध्वजा बनाकर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया। दिव्य चित्रों के साथ सिला और मुद्रित सबसे लंबा कपड़ा कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। ट्रस्ट को वर्ल्ड रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट और मेडल जारी किए गए हैं। प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल के नेतृत्व में यह ध्वजा खाटू श्याम मंदिर राजस्थान में अर्पित की गई थी। करीब एक लाख श्यामप्रेमियों ने रिंगस से खाटू श्याम मंदिर तक 17 किलोमीटर पैदल यात्रा 7 दिसंबर 2024 को की गई थी।

2023 में बनाई थी 1151 फुट लंबी ध्वजा

ट्रस्ट के प्रधान रिंकू जुनेजा व सचिव योगेश तनेजा ने बताया कि 2022 में उन्होंने ट्रस्ट बनाया था। इस समय ट्रस्ट में 35 सदस्य हैं। वे पिछले दो साल से ध्वज यात्रा निकाल रहे हैं। 2023 में 1151 फुट लंबी जबकि 2024 में 1551 फुट लंबी ध्वजा चढ़ाई थी। जुलाई 2024 में उनके मन में आया कि सबसे लंबी ध्वज यात्रा निकालनी चाहिए। इसके बाद सभी सदस्यों ने सहमति दी। फिर उन्होंने प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल को प्रचार के लिए आग्रह किया तो उन्होंने इसमें पूरी भागीदारी का आश्वासन दिया।

गुजरात से स्पेशल मंगवाया था कपड़ा

उपप्रधान मोहित नागपाल और कैशियर मोहित खन्ना ने बताया कि 1551 फुट लंबी ध्वजा बनाने के लिए गुजरात के सूरत शहर से प्रिंटिड कपड़ा मंगवाया गया। इसके बाद करीब डेढ़ महीने तक फतेहाबाद में ही इसकी सिलाई की गई। इस पूरे प्रोजेक्ट को तैयार करने में दो महीने का समय लगा। सूरत से प्रिंटिड कपड़ा मंगवाने और इसकी सिलाई करवाने में करीब एक लाख 40 हजार रुपये का खर्च आया, जो संस्था के सदस्यों ने ही अपने स्तर पर जुटाया।

एक लाख भक्तों ने लिया हिस्सा

ट्रस्ट के सदस्य प्रिंस अरोड़ा, पंकज गुप्ता और रिन्कू मेहता ने बताया कि फतेहाबाद से श्याम भक्त 12 बसों और अन्य वाहनों के जरिए 6 अगस्त को राजस्थान के रिंगस पहुंचे। यहां से 7 अगस्त को 17 किलोमीटर की नंगे पांव पैदल यात्रा करते हुए खाटू श्याम मंदिर पहुंचे। जहां इस ध्वजा को चढ़ाया गया। एक बार में इस ध्वजा को उठाने में दो हजार श्याम भक्त लगे। बारी-बारी से 17 किलोमीटर तक श्याम भक्त ध्वजा को उठाते रहे। बाकी श्याम भक्त नाचते-गाते हुए मंदिर तक पहुंचे। इस पूरे कार्यक्रम में एक लाख से अधिक श्याम भक्त शामिल हुए। इस ध्वजा को एक दिन तक खाटू श्याम मंदिर में ही रखा गया। इसके बाद अगले दिन ध्वजा फतेहाबाद लाया गया। यहां ध्वजा के 10-10 फुट के हिस्से करके उनसे ध्वजा बनाई गई। जो श्याम भक्तों ने अपने-अपने घरों पर लगाए हैं।

अब 2100 फुट लंबी ध्वजा का लक्ष्य

ट्रस्ट के संरक्षक प्रवीण मुंजाल की बेटी प्रीतिका मुंजाल ने जनवरी 2025 में इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम से मेल के जरिए ऑनलाइन संपर्क किया। टीम ने उनसे सारी वीडियो क्लिपिंग, डॉक्यूमेंट्स व अन्य जानकारी मंगवाई। प्रधान रिंकू जुनेजा ने बताया कि इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम ने करीब दो महीने तक इस प्रक्रिया को चलाए रखा। लगातार उनके संपर्क बना रहा। अब उनके पास यह सर्टिफिकेट और मेडल कोरियर के जरिए पहुंचे हैं। प्रधान रिंकू जुनेजा व अन्य सदस्यों ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य इस साल दिसंबर 2025 में 2100 फुट लंबी ध्वजा श्याम मंदिर में चढ़ाना है। इसके लिए पहले से ही इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम से संपर्क किया जाएगा। टीम खुद मौके पर रहेगी।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





Get Newspresso, our morning newsletter