• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
दुर्ग में ‘सफाई एक्सप्रेस टीम’ दौड़ी – नाले होंगे चमचम, जलभराव को अलविदा
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 14 अगस्त 2025,  02:41 PM IST
  • 1818
दुर्ग में ‘सफाई एक्सप्रेस टीम’ दौड़ी – नाले होंगे चमचम, जलभराव को अलविदा

दुर्ग। नगर निगम दुर्ग ने शहर की सफाई व्यवस्था में रफ्तार और असर लाने के लिए एक नई पहल शुरू की है। महापौर अलका बाघमार और आयुक्त सुमित अग्रवाल ने जोन क्रमांक 2 में “सफाई एक्सप्रेस टीम” का शुभारंभ किया, जिसका मिशन है – नाले रहेंगे साफ, बरसात में पानी का निकास होगा दुरुस्त।

इस टीम का गठन जोन प्रभारी शोएब अहमद ने किया है, और इसकी खासियत है कि यह सिर्फ नालों की गहराई से सफाई और जलभराव रोकने पर फोकस करेगी। पहले ही दिन टीम को एक खास अंदाज में सम्मानित किया गया – महापौर ने 15 चयनित सफाई योद्धाओं को गुलाब का फूल देकर उनका हौसला बढ़ाया।

 

Image after paragraph

 

महीने में दो बार होगी सफाई
एक्सप्रेस टीम जोन 2 के सभी वार्डों में महीने में दो बार नालों की सफाई करेगी। इसका मतलब – गंदगी जमा होने का कोई मौका नहीं, और बारिश में पानी का रास्ता पूरी तरह साफ। टीम तेजी और कुशलता से काम करेगी, ताकि वार्डवासियों को समय पर, गुणवत्तापूर्ण सफाई सेवा मिल सके।

महापौर अलका बाघमार ने कहा, “शहर की सफाई व्यवस्था में नालों की अहम भूमिका है। एक्सप्रेस टीम समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ सफाई करेगी, जिससे बरसात में जलभराव से राहत मिलेगी।”

आयुक्त सुमित अग्रवाल ने बताया, “हम चाहते हैं कि सफाई में नियमितता के साथ गति और गुणवत्ता भी बनी रहे। एक्सप्रेस टीम इन्हीं दोनों मोर्चों पर काम करेगी।”

शुभारंभ अवसर पर एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, शेखर चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, निलेश अग्रवाल, धर्मेन्द्र मिश्रा, शोएब अहमद सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद रहा।

दुर्ग में यह पहल साफ-सफाई की दिशा में न सिर्फ एक नया प्रयोग है, बल्कि बरसात में राहत की गारंटी भी।

Image after paragraph

Image after paragraph

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter