• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
सुराना महाविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह : जागरूकता कार्यक्रमों से गूंजा परिसर
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 21 अगस्त 2025,  12:00 PM IST
  • 147
सुराना महाविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह : जागरूकता कार्यक्रमों से गूंजा परिसर

दुर्ग। सेठ आर.सी.एस. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में 12 से 18 अगस्त 2025 तक एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ द्वारा जागरूकता कार्यक्रम, पोस्टर प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

 

प्राचार्य डॉ. पूजा मल्होत्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रैगिंग एक दंडनीय अपराध है और संस्थान में इसके लिए शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जाती है। उन्होंने छात्रों से आपसी भाईचारा बनाए रखने और स्वस्थ शैक्षणिक वातावरण निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

 

सप्ताहभर चले कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने पोस्टरों और प्रस्तुतियों से रैगिंग मुक्त कैंपस का सशक्त संदेश दिया।

 

एंटी-रैगिंग प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. आयशा अहमद, सदस्यगण श्री राकेश दिवाकर, श्री युगेश देशमुख, श्री भागवत देवांगन सहित समस्त प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ कार्यक्रम में शामिल हुए।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter