• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति एवं यू टोपीया परिवार के संयुक्त तत्वावधान में दुर्ग जिले में पहली बार इंडियन आइडल सिंगर मोहम्मद दानिश के लाइव कांटेस्ट ने बांधा समां
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 10 अक्टूबर 2024,  11:10 PM IST

दुर्ग। श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति के 57 वां वर्ष में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में इंडियन आइडल के सिंगर मोहम्मद दानिश का लाइव कान्टेस्ट का आयोजन रात्रि 9 बजे से प्रारंभ हुआ पुरे दुर्ग शहर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से दर्शकों का आगमन हुआ। खासतौर पर युवाओं ने भारी उत्साह देखने को मिला। इंडिया आइडल मंच से पुरे देश में अपनी पहचान बनाने वाले मोहम्मद दानिश को लाइव सुनने बड़ी संख्या में संगीत के क्षेत्र में कार्य कर रहे संस्थान के लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दी। इस लाइव कांस्टेंट को देखने के लिए युवक युवतियों में काफी उत्साह नजर आया। कार्यक्रम का प्रारंभ दिपप्रज्वलन अतिथियों के स्वागत सत्कार एवं उद्धबोधन के साथ गणेश वंदना से प्रारंभ हुआ। आयोजन में कार्यक्रम के अतिथि ललित चन्द्राकार विधायक दुर्ग ग्रामीण, गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग शहर समिति के संरक्षक संतोष रूंगटा, संजय रुंगटा,यूं टोपिया के संचालक पिंटू गर्ग, पार्षद रिषभ जैन सहित समिति के अध्यक्ष रवि पीआरडी कार्यकारी अध्यक्ष विकेश मिश्रा, महासचिव मनोज शर्मा उपस्थित थे। अपने उद्बोधन में ललित चंद्राकर ने समिति के 57 वर्षों के कार्यों कि प्रशंसा करते हुए कहा कि मां भगवती का यह मंच बहुत से कलाकारों को स्टार बना दिया है। गजेंद्र यादव ने समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह शहर की सबसे पुरानी और बड़ी संस्था है यहां आना अपने आप में गौरव की बात है। स्वागत भाषण मनोज शर्मा ने आभार विकेश मिश्रा ने किया। मोहम्मद दानिश ने मंच में आते ही गणेश जी एवं माता के भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इसके बाद उन्होंने ने नये पुराने गीतों से वहां उपस्थित सभी युवाओं सहित कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोगों को झुमने में मजबुर कर दिया। मोहम्मद दानिश ने कहा मैं बहुत से कार्यक्रम दिये है पर जो प्यार स्नेह आप लोगों ने दिया यह सदैव याद रहेगा । उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए समिति को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में संजय रूंगटा, चतुर्भुज राठी, कृष्ण कुमार दुबे, विनित जैन, किशोर जैन, शैलेश तिवारी, सतिश कश्यप, विवेक मिश्रा, मुकेश राठी सहित पुरी समिति के सदस्य नगरवासियों सहित विभिन्न जिलों से आए हुए लोगों ने पूरा आनंद लिया।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter