• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
सड़क पर कब्जा रोकने इंदिरा मार्केट में चूना मार्किंग, बाहर दुकान, ठेले,सामान लगे तो जप्ती
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 10 अक्टूबर 2024,  11:13 PM IST

दुर्ग । नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आगामी त्योहार को देखते हुए इदिरा मार्केट बाजार क्षेत्र के सड़कों पर अधिक भीड़ होने की वजह से जाम की समस्या से निजात पाने अस्थायी पसरा के लिए मार्किंग किया गया है।इससे निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने कार्ययोजना तैयार की है।आज सुबह निगम के बाजार अधिकारी थानसिंह यादव द्वारा इदिरा मार्केट एवं इदिरा प्रतिमा क्षेत्र के आस पास भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर चूना मार्किंग की गई है।सड़क पर यातायात बाधित करने वाले ठेलों और अवैध दुकानों को हटाने की कार्यवाही जारी है। साथ ही वहां दोबारा कब्जा ना हो जाये इसे सुरक्षित रखने के निर्देश दिये गये है। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बताया कि व्यस्ततम इंदिरा मार्केट इदिरा प्रतिमा क्षेत्र बाजार के अलावा मार्गो पर जहां बाजार एवं व्यवसायिक गतिविधियों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। ऐसे भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर चूना मार्किंग की गई है। जिसके बाहर किसी प्रकार का सामान रखने या अवैध रूप से पार्किंग पर सामान या वाहन को यातायात पुलिस एवं नगर पालिक निगम द्वारा जप्ती की जायेगी। अभी तक अवैध रूप से संचालित दुकानों एवं सड़कों पर यातायात बाधित करने वाले ठेलो को हटाते हुए सड़क को कब्जा मुक्त किया जा चुका है। साथ ही अधिकारियों को इन कब्जा मुक्त क्षेत्र में दोबारा कब्जा ना हो इसके लिए लगातार कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये है। त्योहारी सीजन में सड़क बाधित करने, दुकान लगाने पर निगम की नजर रहेगी।ऐसा देखने जाने पर जुर्माना के साथ सामान जब्त की कार्रवाही की जाएगी। आयुक्त के निर्देश पर यातायात व्यवस्था सुगम बनाये जाने के लिए कुछ उपाय किये किये गए है। जिसमें दुकानदारो को चिन्हित कर समझाईश दी जा रही है। फिर भी अगर नही माने तो कार्रवाही की जाएगी।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter