• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
मध्य प्रदेश और भी
इंदौर में ट्रक को रोका तो चौंक गई पुलिस
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 23 अगस्त 2025,  07:48 PM IST
  • 199
इंदौर में ट्रक को रोका तो चौंक गई पुलिस:सीमेंट ले जाने वाले ट्रक में छिपा रखी थी 85 लाख रुपए की शराब

इंदौर में पुलिस ने एक ट्रक को रोका और चैकिंग की तो पुलिस भी दंग रह गई। सीमेंट की बोरियां ले जाने वाले ट्रक में 811 अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुईं थीं। पुलिस के अनुसार मार्केट में इस शराब की कीमत 85 लाख रुपए के करीब है।

अब पुलिस पता लगा रही है कि ये ट्रक कहां से लोड हुआ और कहां पर अनलोड होने वाला था। साथ ही ये शराब असली है या नकली इसका भी पता लगाया जा रहा है।

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि कनाडिया टीआई सहर्ष यादव को एक संदिग्ध ट्रक की जानकारी मिली। ये ट्रक काफी बड़ा था, जो सीमेंट की बोरियों को ले जाने के काम आता है। ट्रक की जानकारी मिलने पर पुलिस ने एचआर रिसोर्ट ब्रिज के पास चैकिंग लगाई। चैकिंग के दौरान ट्रक नंबर के आधार पर ट्रक को रोका। ड्राइवर से पूछा तो वह कहने लगा कि ट्रक में सीमेंट है।

ड्राइवर पर शंका होने पर पुलिस ने जब ट्रक को चैक किया तो पुलिस भी चौक गई क्योंकि ट्रक में सीमेंट नहीं शराब की पेटियां भरी हुई थी। ड्राइवर से डॉक्यूमेंट्स मांगे तो वह भी उसके पास नहीं मिले। इस मामले में ट्रक ड्राइवर प्रेमाराम (22) पिता नारायण निवासी ग्राम सरणुपुंजी तहसील बाड़मेर, राजस्थान को पकड़ा और ट्रक को जब्त किया।

पुलिस ने जब्त की 811 शराब की पेटियां।

पुलिस ने जब्त की 811 शराब की पेटियां।

गुजरात की तरफ जा रहा था ट्रक

पुलिस ने ट्रक की जांच की तो उसमें 811 अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली। इसमें 411 रॉयल चैलेंज और 400 पेटी ऑल सीजन शराब की पेटियां मिली। इसकी कीमत की बात करें तो 85 लाख 32 हजार रुपए है। अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में ये जानकारी मिली है कि वह इंदौर के रास्ते से गुजरात की तरफ जा रहा था। पुलिस ने रास्ते में ही उसे पकड़ लिया। जानकारी मिल रही है कि वह राजस्थान से गुजरात की तरफ जा रहा था। ट्रक कहां पर लोड किया गया और कहां पर अनलोड किया जाना था इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। जो शराब की बोतलों पर बैच नंबर भी मिटा हुआ है।

इस ट्रक में छिपाकर ले जा रहा था शराब।

इस ट्रक में छिपाकर ले जा रहा था शराब।

RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37

RO. NO 13404/ 37

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter