• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
शराब भट्ठी खुलवाने का झांसा देकर 7.28 लाख ठगे
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 23 अगस्त 2025,  08:07 PM IST
  • 64
शराब भट्ठी खुलवाने का झांसा देकर 7.28 लाख ठगे

दुर्ग जिले में पुरानी भिलाई पुलिस ने शराब भट्ठी खुलवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ग्राम रिंगनी के युवक से 7.28 लाख रुपए ठग लिए थे। पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी भवानी शंकर तिवारी ने श्रीकांत साहू को आबकारी विभाग में अपने अच्छे संपर्क होने का दावा किया। उसने श्रीकांत को उसकी जमीन पर शराब भट्ठी खुलवाने और हर महीने हजारों रुपए की कमाई का लालच दिया।

किश्तों में दिए पैसे

श्रीकांत ने दिसंबर 2024 में सेंट्रल बैंक से 20 हजार रुपए आरोपी के परिचित फरीद की पत्नी निलोफर के खाते में जमा किए। जनवरी 2025 में भारतीय स्टेट बैंक से 15 हजार रुपए ट्रांसफर किए। एक्सिस बैंक से 1.62 लाख रुपए कई किस्तों में भेजे। इसके अलावा 1.67 लाख रुपए कैश दिए गए।

फरार आरोपियों की तलाश जारी

पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने फरीद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। वह भिलाई-3 के चरोदा बस्ती का रहने वाला है। पुलिस ने मामला धारा 319(2), 318(4), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया है। मुख्य आरोपी भवानी शंकर तिवारी समेत अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter