• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
जरा हट के और भी
जिला अस्पताल दुर्ग में ब्रह्माकुमारीज द्वारा रक्तदान शिविर
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 24 अगस्त 2025,  09:12 PM IST
  • 146
जिला अस्पताल दुर्ग में ब्रह्माकुमारीज द्वारा रक्तदान शिविर

दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि पर 400 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार 24 अगस्त को जिला अस्पताल के ब्लड सेंटर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर अभिजीत सिंह, सिविल सर्जन डॉ. आशीषन मिंज, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. चुरेंद्र, नव दृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया, रोटरी क्लब ऑफ भिलाई पिनाकल की अध्यक्ष डॉ. पूर्वा रोजिंदार, ब्र.कु. रीटा दीदी एवं ब्र.कु. रुपाली दीदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

 

Image after paragraph

 

 

कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कहा,

“रक्त एक ऐसी शक्ति है जिसकी सृजन करने की शक्ति भगवान ने केवल मनुष्यों को दी है। जीवन रक्षा करना सबसे बड़ा कार्य है और यह मानवता की सर्वोच्च सेवा है।”

हेमचंद विश्वविद्यालय के कुलपति संजय तिवारी ने कहा,

“रक्तदान सामाजिक कार्य ही नहीं, बल्कि मानवता की एक बहुत बड़ी सेवा है। बढ़ती दुर्घटनाओं और चिकित्सकीय आवश्यकताओं को देखते हुए यह अनिवार्य बन गया है।”

इस शिविर में शाम 6 बजे तक 400 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र किया गया। आयोजन रात 7:30 बजे तक चला।

नव दृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया ने बताया कि वे पिछले 32 वर्षों से रक्तदान अभियान से जुड़े हैं। रोटरी क्लब की डॉ. पूर्वा रोजिंदार ने कहा,

“रक्तदान करिए, जीवन बचाइए, मानवता का फर्ज़ निभाइए। ब्रह्माकुमारीज की यह मुहिम पूरे विश्व को अनोखा संदेश दे रही है।”

इनरव्हील क्लब दुर्ग की सचिव स्नेहा मित्तल ने कहा,

“एक यूनिट रक्त से तीन-चार लोगों की जान बच सकती है। महिलाओं को भी रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।”

ब्रह्माकुमारीज की संचालिका रीटा दीदी ने कहा कि यह शिविर दादी प्रकाशमणि की स्मृति को समर्पित है, जिन्हें सभी लोग रियल डायमंड मानते थे।

रूपाली दीदी ने बताया कि 22 से 25 अगस्त तक भारत के 600 स्थानों पर एक लाख यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य है। पहले दो दिनों में ही 50,000 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र किया जा चुका है।

कार्यक्रम में नव दृष्टि फाउंडेशन, रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब, जिला अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारी एवं ब्रह्माकुमारीज के भाई-बहनों ने सहयोग दिया।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter