• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
जरा हट के और भी
इंदौर से मंदसौर तबादले से पहले डीसीपी विनोद मीणा की लग्जरी विदाई पार्टी चर्चा में
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 27 अगस्त 2025,  06:58 PM IST
  • 92
इंदौर से मंदसौर तबादले से पहले डीसीपी विनोद मीणा की लग्जरी विदाई पार्टी चर्चा में

इंदौर। जोन-1 के डीसीपी रहे विनोद मीणा की विदाई का आयोजन इन दिनों पूरे पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है। दो दिन पहले तेजाजी नगर बायपास स्थित आनंदम रिसोर्ट पर हुई इस भव्य फेयरवेल पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें जमकर आतिशबाजी, फूलों से स्वागत और गाड़ी को फूलों की रस्सी से खींचने जैसे नज़ारे दिखाई दे रहे हैं।

 शानदार विदाई के दृश्य

वीडियो में साफ दिख रहा है कि डीसीपी मीणा का स्वागत साफा पहनाकर और तिलक लगाकर किया गया। इसके बाद उन्हें गुलदस्ते और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। खास बात यह रही कि विदाई में उन्हें एक सिंहासननुमा सोफा भी भेंट किया गया। उनकी गाड़ी को थाना प्रभारियों और सिपाहियों ने फूलों की रस्सी से खींचते हुए समारोह स्थल तक पहुंचाया।

 आतिशबाजी और रिसोर्ट में आयोजन

फेयरवेल पार्टी में डीसीपी मीणा की एंट्री और विदाई दोनों ही मौकों पर जमकर आतिशबाजी की गई। पूरे आयोजन की भव्यता ऐसी थी कि यह अब वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच चुका है। समारोह आनंदम रिसोर्ट में हुआ, जिसमें जोन-1 के सभी थाना प्रभारी, एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा, तेजाजी नगर, गांधी नगर और मल्हारगंज एसीपी समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

 थाना प्रभारियों ने मिलकर किया आयोजन

बताया जा रहा है कि यह पूरा आयोजन जोन-1 के थाना प्रभारियों ने मिलकर किया था। खुफिया विभाग के सिपाही भी इस विदाई समारोह में शामिल हुए। सभी ने मिलकर डीसीपी को इंदौर से विदाई दी।

 अगले दिन हुई प्रशासनिक विदाई

वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पुलिस अधिकारियों की विदाई इस कदर लग्जरी पार्टी में क्यों की गई? वहीं, सीनियर अफसरों की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, अगले ही दिन पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह और अन्य अधिकारियों ने प्रशासनिक रूप से डीसीपी विनोद मीणा और डीसीपी ऋषिकेश मीणा को अलग से विदाई दी। दोनों अफसरों ने इसकी झलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा की।

 तबादला मंदसौर, उज्जैन में भी रह चुके पोस्टेड

गौरतलब है कि विनोद मीणा का हाल ही में मंदसौर तबादला हुआ है। इससे पहले वे उज्जैन में भी पदस्थ रह चुके हैं। इंदौर में यह उनकी दूसरी पोस्टिंग थी। बतौर प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी भी उन्होंने इंदौर में कार्य किया था।

लग्जरी फेयरवेल पार्टी की पांच तस्वीरें...

विनोद मीणा को साफा बांधने के बाद तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

विनोद मीणा को साफा बांधने के बाद तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

डीसीपी रहे विनोद मीणा को विदाई में गुलदस्तों के साथ एक सिंहासन भी तोहफे में दिया गया।

डीसीपी रहे विनोद मीणा को विदाई में गुलदस्तों के साथ एक सिंहासन भी तोहफे में दिया गया।

वीडियो में दिख रहा है कि डीसीपी विनोद मीणा का सभी लोग स्वागत कर रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि डीसीपी विनोद मीणा का सभी लोग स्वागत कर रहे हैं।

आनंदम रिसोर्ट पर रखी गई थी यह फेयरवेल पार्टी।

आनंदम रिसोर्ट पर रखी गई थी यह फेयरवेल पार्टी।

पुलिसकर्मियों ने फूलों की रस्सी बनाकर डीसीपी की गाड़ी को खींचा।

पुलिसकर्मियों ने फूलों की रस्सी बनाकर डीसीपी की गाड़ी को खींचा।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter