मध्य प्रदेश में लगातार मिलती हर के बाद कांग्रेस मध्य प्रदेश के दो विधानसभा में होने वाले उपचुनाव से पहले फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। जहां एक तरफ चुनाव के तारीखों की घोषणा से पहले ही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी लगातार दोनों ही विधानसभाओं में दौरा कर क्षेत्रीय समीकरण बैठने में लगे हुए हैं। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी इन दोनों विधानसभाओं पर निगाहें टिकी हुई है। गौरतलब है कि सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव होना नियत है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उक्त दोनों विधानसभा उपचुनाव में योग्य प्रत्याशी चयन के लिए समितियों का गठन किया गया है, जो इन जिलों की विधानसभा में पहुंचकर प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस नेताओं से रायशुमारी कर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे। इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा निकट भविष्य में होने वाले बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल को कांग्रेसजनों से रायशुमारी कर योग्य प्रत्याशी चयन हेतु जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष, संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि बुधनी उपचुनाव के लिए बनाई गई समिति के सदस्यगण सर्वश्री यादव, सिंह और पटेल 14 और 15 अक्टूबर 2024 को दो दिवसीय बधुनी प्रवास पर रहकर वहां कांग्रेस प्रत्याशी के चयन हेतु ब्लाकों में जिला, ब्लाक, मण्डल, सेक्टर और बूथ के कांग्रेसजनों, नेताओं से योग्य प्रत्याशी चयन के लिए रायशुमारी करेंगे।
Add Comment