पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप-ए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। साहिबजादा फरहान ने 40 और शाहीन शाह अफरीदी ने 33 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।
कब और कैसे गिरे पाकिस्तान के विकेट
पहला विकेटः हार्दिक पंड्या ने पहले ओवर की पहली गेंद वाइड फेंकी। अगली गेंद पर उन्होंने सईम अयूब का विकेट हासिल कर लिया। अयूब का कैच जसप्रीत बुमराह ने लपका।
दूसरा विकेटः मैच के दूसरे ओवर में बुमराह ने मोहम्मद हारिस को पंड्या के हाथों कैच करवाकर भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई।
तीसरा विकेटः आठवें ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर पटेल ने जमान को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। जमान ने 15 गेंदों पर 17 रन बनाए।
चौथा विकेटः अक्षर ने 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर कप्तान सलमान अली आगा को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। सलमान 3 रन ही बना सके।
पांचवां विकेटः कुलदीप यादव ने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर हसन नवाज (5) को आउट किया।
छठा विकेटः अगली ही गेंद पर कुलदीप ने मोहम्मद नवाज (0) को LBW आउट कर दिया। फहीम अशरफ ने कुलदीप को हैट्रिक नहीं लेने दिया।
सातवां विकेटः कुलदीप ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर साहिबजादा फरहान को आउट किया। फरहान ने 44 गेंद पर 40 रन बनाए।
आठवां विकेटः वरुण चक्रवर्ती ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर फहीम अशरफ को LBW आउट किया। फहीम ने 14 गेंद पर 11 रन बनाए।
नौवां विकेटः जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर सुफियान मुकीम को बोल्ड किया।
सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया
टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने हाथ नहीं मिलाया। दोनों ने एक-दूसरे से नजरें भी नहीं मिलाई। इंटरनेशनल मैचों में टॉस के बाद दोनों कप्तानों के हाथ मिलाने की परंपरा रही है।

टीमों की प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और सुफियान मुकीम।
ज्वाला प्रसाद अग्रवाल, कार्यालय शाप न. 2 संतोषी मंदिर परिसर,गया नगर दुर्ग , छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
+91 99935 90905
amulybharat.in@gmail.com
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 49001
Copyright © Amuly Bharat News ©2023-24. All rights reserved | Designed by Global Infotech
Add Comment