• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
जरा हट के और भी
जनपद पंचायत धमधा में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम विविध गतिविधियों के साथ संपन्न
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 23 सितम्बर 2025,  09:57 PM IST
  • 151
जनपद पंचायत धमधा में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम विविध गतिविधियों के साथ संपन्न

दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह एवं जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग दुबे के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जनपद पंचायत धमधा में स्वच्छता ही सेवा थीम पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
संकुल हिर्री व सेमरिया में विद्यालयों में सफाई अभियान चलाया गया। प्राथमिक शाला मड़ियापार में स्वच्छ पाठशाला एवं स्वच्छता संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला बनाकर गांधीजी का चश्मा एवं “स्वच्छता ही सेवा” जैसी आकृतियाँ तैयार की गईं।
शालाओं में विद्यार्थियों की भागीदारी से निबंध, वाद-विवाद, पेंटिंग, नारा लेखन, नुक्कड़ नाटक, शाला परिसर की साफ-सफाई, प्लास्टिक प्रतिबंध जैसी गतिविधियाँ संपन्न हुईं। शिक्षा विभाग के माध्यम से ये गतिविधियाँ प्रतिदिन विभिन्न शालाओं में कराई जा रही हैं, ताकि बच्चों के माध्यम से परिवारों तक स्वच्छता का संदेश पहुँचे।

Image after paragraph

खाने से पहले और शौच के बाद हाथ धोने की आदत को बढ़ावा देने के लिए सात चरणों में हाथ धुलाई का प्रदर्शन कराया गया। बच्चों में व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी विकसित करने हेतु बाल सदन का गठन किया गया है। इसके अंतर्गत छात्र-छात्राएँ स्वयं स्वच्छता कैंप लगाकर अन्य बच्चों की स्वच्छता जांच करते हैं। विशेष जोर स्वच्छ कपड़े पहनने, बालों में तेल-कंघी करने, नाखून काटने तथा जूते-चप्पल पहनने पर दिया गया।
ग्राम पंचायत बसनी, हसदा, डुमर एवं गोबरा में अधिकारी-कर्मचारियों, सचिवों और रोजगार सहायकों ने ग्रामीणों को ओडीएफ प्लस बनाए रखने, ठोस व तरल कचरा अलग रखने, गीला-सूखा कचरा पृथक संग्रह करने तथा स्वच्छता यूजर चार्ज के प्रति जागरूक किया। स्कूली बच्चों को गंदगी से होने वाली बीमारियों और व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी दी गई।

Image after paragraph

जनपद पंचायत धमधा के ग्राम पंचायत डुमर और बसनी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अधिकारी, कर्मचारी व महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों ने घर-घर जाकर स्वच्छता व साफ-सफाई रखने की प्रेरणा दी तथा बर्तन बैंक की जानकारी भी साझा की।
शासकीय उच्च प्राथमिक शाला रौंदा में “स्वच्छता-ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया” विषय पर निबंध और नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी प्रकार प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीतराई, प्राथमिक शाला परसकोल, शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला सेमरिया तथा हसदा में स्वच्छोत्सव कार्यक्रम के तहत निबंध, नारा लेखन, रैली और ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिताएँ हुईं।

Image after paragraph

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला माटरा में भी स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यालय परिसर की सफाई विद्यार्थियों और शिक्षक स्टाफ द्वारा मिलकर की गई।
इन गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों और ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति सजगता पैदा करना तथा सामूहिक प्रयास से पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन इंडिया-क्लीन इंडिया के संकल्प को साकार करना है।

RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37

RO. NO 13404/ 37

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter