• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
मनोरंजन और भी
गरबा नाइट में सोनाली बेंद्रे का लहंगा करें ट्राई, देखते ही आएगा पसंद
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 26 सितम्बर 2025,  06:15 AM IST
  • 752
गरबा नाइट में सोनाली बेंद्रे का लहंगा करें ट्राई, देखते ही आएगा पसंद

गरबा नाइट का त्योहार न सिर्फ धार्मिक रूप से खास है, बल्कि फैशन और स्टाइल का भी एक अवसर है। हर साल लाखों लड़कियां और महिलाएं गरबा की रात को अपने सबसे सुंदर आउटफिट में सज-धज कर निकलती हैं।

बता दें, इस साल इस ट्रेंड को और भी खास बना दिया है बॉलीवुड की दिवा सोनाली बेंद्रे ने, उन्होंने जो लहंगा पहना, वह सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं, बल्कि गरबा नाइट के लिए परफेक्ट है। आइए जानें, कैसे आप भी उनके इस लुक को आसानी से ट्राई कर सकती हैं।

सोनाली बेंद्रे ने पहना पीला लहंगा

सोनाली बेंद्रे ने इस गरबा सीजन में पीले रंग का लहंगा पहना है। पीला रंग सिर्फ चमक और खुशियों का प्रतीक ही नहीं है, बल्कि गरबा की रात में इसे पहनना पूरी तरह से उत्सव के मूड के साथ मेल खाता है। उनके लहंगे की डिटेलिंग बेहद सुंदर और आकर्षक थी। हल्की और मुलायम फैब्रिक ने लहंगे को पहनने में आरामदायक बनाया और हर मोड़ पर यह लहंगा स्टाइलिश नजर आया।

 

 

 

एक्सेसरीज के साथ लहंगे का परफेक्ट मैच

लहंगे को स्टाइल करते समय एक्सेसरीज का सही चुनाव बहुत जरूरी होता है। सोनाली बेंद्रे ने अपने हाथों में कंगन, कानों में झुमके, और गले में नेकलेस पहनकर लुक को और भी निखारा। ये एक्सेसरीज उनके लहंगे के साथ परफेक्ट मैच कर रही थीं और गरबा नाइट के लिए जो खास परंपरागत टच चाहिए, वही दे रही थी।

हेयरस्टाइल और मेकअप

सोनाली बेंद्रे ने अपने बालों को पीछे की तरफ बांधा था, जिससे उनका चेहरा और भी खूबसूरत नजर आया। साथ ही उन्होंने न्यूड मेकअप अपनाया, जिसमें हल्का ब्लश, लिपस्टिक और नेचुरल आईशैडो था। इस तरह का मेकअप लहंगे और एक्सेसरीज के साथ बिल्कुल मेल खाता है और पूरे लुक को सिंपल बनाता है।

विज्ञापन

कैसे अपनाएं यह लुक

  • अगर आप भी सोनाली बेंद्रे का यह लुक अपनाना चाहती हैं तो कुछ आसान टिप्स के बारे में जानिए...
  • पीले, पिंक या ऑरेंज जैसे हल्के और चमकदार रंग गरबा नाइट के लिए परफेक्ट हैं।
  • भारी और झिलमिलाती एक्सेसरीज से बचें, हल्के और परफेक्ट मैचिंग सेट चुनें।
  • बालों को पीछे की तरफ बांधें या चोटी बनाएं, ताकि डांस करते समय बाल चेहरे पर न आएं।
  • न्यूड या ग्लोइंग मेकअप चुनें, ताकि लुक ज्यादा खराब न लगे।

गरबा नाइट में आपको ढेर सारा डांस करना होता है, इसलिए ऐसे लहंगे और ब्लाउज चुनें जो हल्के और आरामदायक हों।

सोनाली बेंद्रे का यह लुक सिर्फ फैशन आइकन ही नहीं बनाता, बल्कि आत्मविश्वास भी दिखाता है। जब आप सही रंग, एक्सेसरीज और मेकअप चुनकर सजती हैं तो आपका आत्मविश्वास अपने आप बढ़ जाता है। गरबा में केवल डांस ही नहीं, बल्कि अपनी पर्सनैलिटी दिखाना भी जरूरी है और यह लुक इसे बहुत खूबसूरती से पूरा करता है।

सोनाली बेंद्रे का पीला लहंगा, सिंपल न्यूड मेकअप, हल्की एक्सेसरीज और पीछे की तरफ बांधे बाल, यह कॉम्बिनेशन गरबा नाइट के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। अगर आप भी गरबा नाइट को स्टाइलिश और यादगार बनाना चाहती हैं, तो इस लुक को जरूर ट्राई करें।

RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37

RO. NO 13404/ 37

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





Get Newspresso, our morning newsletter