• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
दुर्ग शहर मे हत्याओ का सिलसला रुकने का नाम नही ले रहा है, फिर हुआ मोहन नगर थाना क्षेत्र में हत्या
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 14 अक्टूबर 2024,  08:39 PM IST
जिले में पुलिसिंग व्यवस्था चरमरा गई , अपराधियों को पुलिस का डर नही ,खुलेआम चल रहा है नशे का कारोबार , दिखवा करने कबाडियों पर कार्यवाही होती है ! वह भी बेखोफ चल रहा है

ओव्हरब्रिज के नीचे युवक की पत्थर से हमला कर हत्या फ़ाइल् फोटो दुर्ग। दुर्ग शहर मे फिर से हत्या की वारदात सामने आई है। यह वारदात मोहननगर पुलिस थानांतर्गत धमधानाका ओव्हरब्रिज के नीचे की है। जहां रविवार की देर रात एक युवक पर पत्थर से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।  मृत युवक की पहचान योगेश वर्मा 33वर्ष सिकोला बस्ती निवासी के रुप में  की गई है। हत्या की वजह शराब के नशे में मृतक व आरोपी के बीच हुए तात्कालिक विवाद को बताया गया है। फ़ाइल् फोटो दोनो के बीच धमधानाका ओव्हरब्रिज के नीचे स्थित दुकान के सामने सोने को लेकर रात में विवाद हुआ था। यह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने आवेश में आकर योगेश वर्मा पर पत्थर से हमला कर दिया। हमले में गंभीर चोटें योगेश वर्मा की दर्दनाक मौत का कारण बनी। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । फ़ाइल् फोटो जिससे पुछताछ जारी है। घटना के संबंध में एएसपी शहर अभिषेक झा ने बताया कि वारदात की खबर पुलिस को रात करीब 2.40 बजे लगी। फौरन पुलिस बल मौके पर पहुंची, तो युवक मृत मिला। हरकत में आई पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होने बताया कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश जैसी कोई बातें सामने नहीं आई है। मृतक व आरोपी के बीच तात्कालिक विवाद ही हत्या का कारण बना है। फ़ाइल् फोटो


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter