• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के वरिष्ठ जनों एवं प्रमुखो का सम्मान
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 3 अक्टूबर 2025,  07:41 PM IST
  • 199
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के वरिष्ठ जनों एवं प्रमुखो का सम्मान

भाजपा सदैव से सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र पर कार्य करती है - सुरेंद्र कौशिक 

  केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को लाभ हर वर्ग को दिलवाने का कार्य अल्पसंख्यक मोर्चा को करना है -अबरार सिद्दीकी 

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा के कार्य एवं अल्पसंख्यक समाज से मानव सेवा के कार्य करने वालों का सम्मान का कार्यक्रम दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष साजन जोसेफ की अध्यक्षता में आहूत की गई आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, महापौर अलका बाघमार ,अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यक्रम के निमित्त जिला प्रभारी अबरार सिद्दीकी, जिला महामंत्री दिलीप साहू ,विनोद अरोरा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष साजन जोसेफ, सभापति श्याम शर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष शिवेंद्र परिहार ,राजीव पांडेय, मंत्री गायत्री वर्मा, कार्यालय मंत्री आसिफ अली, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा अमजद अली,पार्षद शशि द्वारका साहू ,खालिद रिजवी, अल्पसंख्यक जिला महामंत्री फिरोज सिद्दीकी, महेश जैन, डॉ मनोज जैन ऑर्थोपेडिक्स उपस्थित रहे | इस अवसर पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए केंद्र कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का व्याख्यान दिया एवं सरकार के समर्थन का आह्वान किया |

   अल्पसंख्यक वर्ग से जिनका सम्मान किया गया उनके नाम जयचंद डोंगरे कॉविड डेज कॉविड ओबेद दास, डॉ जोसमोन, डॉ सी.एन. विनोद, रूपेश डेनियल, अमित कुमार, पाल सोमनाथ, सुशील बाग राहुल मसीह, ऐजे मैथ्यू, स्वर्गीय मोहम्मद इस्माइल फिरोजी, मीर कासिम, अरमान आलम, असलम कुरैशी रहे |

    इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि हम सब भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सिवा पखवाड़ा के विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान का कार्यक्रम कर रहे हैं इस कार्यक्रम मे उपस्थित विभिन्न समाज जो अल्पसंख्यक वर्ग से आते हैं उनका मैं हार्दिक वंदन अभिनंदन करता हूं सदैव से दुर्ग जिला भारतीय जनता पार्टी का प्रयास रहता है कि हर कार्यक्रम गुणवत्ता पूर्ण हो छोटे समय में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर बरसते पानी में भी इस सभागार में आप सभी की उपस्थित दर्शाती है कि भाजपा के प्रति आपका स्नेह कितना है 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन का दिशा निर्देश सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हमें प्राप्त हुआ था और इन कार्यक्रमों को आप सभी के सामूहिक प्रयास और मेहनत के बदौलत अच्छे ढंग से हमने संपन्न किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 2014 में जब प्रधानमंत्री की पद की शपथ ली उनका एक ही उद्देश्य था सेवा श्री कौशिक ने आगे कहा कि सरकारी तो आती जाती है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का सिर्फ एक ही मूल मंत्र है सेवा राष्ट्रवाद की भावना राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर सदैव भारतीय जनता पार्टी कार्य करती है कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कटक से लेकर अटक तक एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो ऐसा प्रयास भारतीय जनता पार्टी करती है केंद्र की नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार के द्वारा विभिन्न जनहित कारी योजनाओं का निर्माण किया गया जिसमें किसी भी धर्म को या किसी भी जाति को बिना भेदभाव के उसका लाभ दिलाया गया जिस जिस वक्त तक समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान न हो जाए हम सभी को प्रयास करते रहना है | मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप सभी राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार के साथ खड़े होकर आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत 2047 के निर्माण कार्य में अपनी भूमिका का निर्वाह करें |

अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला कार्यक्रम प्रभारी अबरार सिद्दीकी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार और राज्य के विष्णु देव साय की सरकार छत्तीसगढ़ में हर वर्ग का ख्याल रखती है हमारी सरकार अंत्योदय को लक्ष्य सामने रखकर कार्य करती है भारतीय जनता पार्टी धार्मिक एवं सामाजिक भेदभाव का कार्य नहीं करती अल्पसंख्यक वर्ग को विपक्ष के द्वारा भड़काने का कार्य हमेशा से किया जाता है वे कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी मुसलमान का विरोध करती है भारतीय जनता पार्टी एकात्म मानव के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं एक निशान एक संविधान के प्रणेता डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताएं मार्ग पर चलकर कार्य करती है भारतीय जनता पार्टी सदेव सेवा का कार्य करती है और यह कार्य खाली सेवा पखवाड़े में नहीं सेवा पखवाड़े के बाद भी करते रहती है आखरी में अपनी बात पर इतना ही कहूंगा हम रहे ना रहे हमारा देश रहे इसका प्रयास हम सभी को करते रहना है|

    महापौर अलका बाघमार ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव सर्वे भवंतु सुखीन: के मूल मंत्र पर कार्य करती है हर वर्ग खुश रहे हर वर्ग के उत्थान हो इसका प्रयास भारतीय जनता पार्टी की सरकार करती है भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन की और जिसमें हर वर्ग की सहभागिता रही है पूर्व में मैं सेवा पखवड़ा कार्यक्रम के जिला संयोजिका के रूप में कार्य की जिसमें आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में अल्पसंख्यक वर्ग के द्वारा सबसे ज्यादा ब्लड डोनेट किया गया था उसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करती हूं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार की योजनाओं में किसी भी वर्ग के या किसी भी धर्म से कोई भेदभाव नहीं किया जाता प्रधानमंत्री आवास योजना हो या चाहे आयुष्मान योजना हो या अन्य भी योजनाएं हैं सभी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव का ले रहे हैं आज देश का निर्माण सभी के सामूहिक प्रयास से ही संभव है अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष साजन जोसेफ में इस अवसर पर कहा कि सेवा पखवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और इन आयोजनों में अल्पसंख्यक वर्ग ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया मैं नहीं कहता यह हर आमजन को दिखता है कि किसी भी देश के निर्माण में या समाज के निर्माण में देश के और समाज के नागरिकों की भूमिका अहम होती है वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी में किसी भी धर्म में संप्रदाय से किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होता जब संगठन पर्व चल रहा था और सबसे अधिक सदस्यता दिलाने का कार्य मेरे द्वारा संपादित किया गया तो प्रदेश नेतृत्व द्वारा मेरा सम्मान किया गया और इसका श्रेय हमारे संगठन के वरिष्ठो को जाता है जो हमेशा हौसला अफजाई करता है आप सभी से आह्वान करता हूं कि आप सभी भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े होकर देश के विकसित होने में आत्मनिर्भर होने में सहयोग प्रदान करें

सभापति श्याम शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की समय जब सरकार थी उन्होंने योजना लाई थी सड़कों को निर्माण को लेकर लोगों ने सोचा खासकर से विपक्ष ने सोचा कि अटल सड़क योजना का नाम होगा पर उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना का प्रारंभ किया और देश में चारों ओर प्रधानमंत्री सड़क योजना का निर्माण हुआ आप सभी देखते की सदैव से अल्पसंख्यक वर्ग का शोषण होता आया है विपक्ष की राजनीतिक पार्टी सदैव से अल्पसंख्यक को पीछे रखने का कार्य करती है और किसी भी समाज का विकास किसी भी वर्ग का विकास उसके शिक्षित होने पर ही संभव हो सकता है पर अब समय बदल रहे भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग का ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन करती है और उसे योजना का लाभ हर वर्ग को दिलाता है आज इस सभागार में उपस्थित मेरे जितने भी अल्पसंख्यक भाई और बहन उपस्थित हैं मैं उनसे आग्रह करता हूं कि आप सभी इन योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल सके इसके लिए कार्य करें|

      इस अवसर पर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सोशल मीडिया जिला संयोजक रजनीश श्रीवास्तव, अधिवक्ता अजी मैथ्यू, जोस मोन समुएल, तबरेज, मोसिन रजा, अनीश खान, अकिल कुरैशी, वसीम कुरैशी, जुबेर अली, फारूक चौधरी, हसन जहांगीर, नौशाद कुरेशी, रवीश खान, फिरोज खान, सहित अल्पसंख्यक वर्ग से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समाज के प्रमुख और समाज के लोग उपस्थित रहे |

RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37

RO. NO 13404/ 37

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter