• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
भोपाल और भी
भोपाल: न्यू मार्केट में 40 फीट चौड़ी सड़क सिकुड़कर रह गई 10 फीट, ग्राहकों को होगी दिक्कत, निगम अमला गायब
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 3 अक्टूबर 2025,  09:18 PM IST
  • 215
भोपाल: न्यू मार्केट में 40 फीट चौड़ी सड़क सिकुड़कर रह गई 10 फीट, ग्राहकों को होगी दिक्कत, निगम अमला गायब

भोपाल: नवरात्र के साथ शुरु हुए त्यौहारी सीजन में न्यू मार्केट और चौक बाजार में खरीदारों की भीड़ बढ़ गई है। जिससे यहां आने वाले लोग सड़कों के किनारे वाहन पार्क कर रहे हैं, ऐसे में इन बाजारों की सड़कों की चौड़ाई घटकर आधी रह गई है। इधर दुकानदारों का कहना है कि पार्किंग की जगह नहीं होने की वजह से यह हालात बनते हैं।

नवरात्र के साथ ही बाजारों में भीड़ बढ़ गई है। दुकानदारों ने भी अपना सामान बेचने के लिए दुकानों के शटर के बाहर दस से बारह फीट तक सामान, स्टेच्यू और स्टैंड बोर्ड लगा रखे हैं, जिससे यहां आने वाले खरीदारों को दिक्कत हो रही है। पिछले दिनों नगर निगम अमले ने न्यू मार्केट में दुकानों के शटर के बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों के लिए येलो लाइन खींचकर सामान बाहर नहीं रखने की हिदायत दी थी, लेकिन दुकानदारों ने दोबारा से सामान बाहर रख लिया है। इधर अवैध रूप से फुटपाथ पर बैठने वाले दुकानदार भी सामान रखने लगे हैं।

चार पहिया वाहनों से जाम

शहर के दस नंबर, न्यू मार्केट और चौक की सड़कों पर स्थिति बिगड़ती जा रही है। कभी चौड़ी दिखने वाली सड़कों पर अब ठेले, दो पहिया और चार पहिया वाहनों ने कब्जा कर लिया है। जिसकी वजह से चौड़ी सड़कें भी अब संकरी गली जैसी हो गई हैं।

पार्किंग की दूरी बनी परेशानी

शहर के चौक बाजार और न्यू मार्केट में आने वाले ग्राहकों के लिए बाजार से पार्किंग दूर होना परेशानी बना हुआ है। ऐसे में ग्राहक सीधे वाहन से दुकान पर पहुंच जाते हैं। दुकानदार भी ग्राहक को देखकर उसका वाहन लगवाकर सामान देने लगते हैं। जिससे सड़क का आधा हिस्सा पार्किंग में चला जाता है और बाकी आधे हिस्से पर ठेले व राहगीरों का कब्जा रहता है। कई बार राहगीरों के बीच विवाद की स्थिति भी बन जाती है।

ट्रैफिक पुलिस के जवान कर रहे वसूली

दस नंबर बाजार के बाहर ठेला लगाने वाले इकबाल का कहना है कि मैं लंबे समय से ठेला लगा रहा हूं। जिसके लिए आए दिन ट्रैफिक पुलिस के जवानों को पैसे भी देना पड़ते हैं। इधर न्यू मार्केट व्यापारी संघ के सचिव अजय देवनानी कहा कि 40 फिट की सड़क सिर्फ 8 से 10 फिट रह गई है, यहां पर स्थायी पार्किंग की व्यवस्था होना चाहिए। इसके साथ ठेलों को स्थाई रूप से स्मार्ट सिटी मे शिफ्ट करना चाहिए, साथ ही ट्रैफिक पुलिस के जवानों की संख्या बढ़ानी चाहिए।

RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37

RO. NO 13404/ 37

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





Get Newspresso, our morning newsletter