• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
अपराध और भी
गोलियां बरसाकर किया किडनैप, 20 घंटे बाद जंगल में छोड़ा:ग्वालियर में रिश्ता तोड़ने से नाराज होकर बदमाश ने की वारदात; दो साल पहले था प्रेम-प्रसंग
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 10 अक्टूबर 2025,  07:01 AM IST
  • 779
गोलियां बरसाकर किया किडनैप, 20 घंटे बाद जंगल में छोड़ा:ग्वालियर में रिश्ता तोड़ने से नाराज होकर बदमाश ने की वारदात; दो साल पहले था प्रेम-प्रसंग

ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र से करीब 15 किलोमीटर दूर गुर्जा गांव से अपहरण कर ले जाई गई रीना उर्फ अंजू गुर्जर को गुरुवार देर शाम को बरामद कर लिया गया। बदमाश उसे लंका के पहाड़ के जंगल में छोड़कर भाग गए।

पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला यहां जंगल में अकेली बैठी हुई है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसका रेस्क्यू किया। अपहरण हुई गर्भवती महिला रीना के मिलने के बाद उसे इलाज और जांच के लिए कमला राजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि बुधवार रात को आरोपी योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी करीब 20 साथियों के साथ हथियार लेकर गुर्जा गांव पहुंचा। यहां एक घर में धावा बोल दिया। कुछ लोग घर के अंदर घुसे, बाकी साथी बाहर फायरिंग करते रहे। घरवालों से मारपीट की, फिर गर्भवती महिला रीना का अपहरण कर ले गए थे।

रिश्ता तोड़ने से नाराज होकर की वारदात तिघरा पुलिस के अनुसार, मुरैना जिले के तिलौंदा के रहने वाले योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी की शादी रीना उर्फ अंजू से तय हुई थी। लेकिन उसकी आपराधिक गतिविधियों के कारण रीना के परिजन ने रिश्ता तोड़ दिया था। रीना की शादी गुर्जा गांव के गिर्राज गुर्जर (23) से करीब डेढ़ साल पहले कर दी गई थी।

रिश्ता टूटने और रीना की कहीं और शादी होने पर योगी ने बदला लेने की ठान ली। उसने धमकी दी थी कि वह गिर्राज की हत्या कर रीना से शादी करेगा।

अस्पताल में भर्ती रीना उर्फ अंजू गुर्जर से बात करते पुलिस अधिकारी।

अस्पताल में भर्ती रीना उर्फ अंजू गुर्जर से बात करते पुलिस अधिकारी।

मुझे मुरैना लेकर जा रहे थे: रीना पुलिस पूछताछ में रीना गुर्जर ने बताया है कि बदमाश योगी गुर्जर और उसके साथी उसे अपहरण करने के बाद मुरैना ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की टीमें उसके पीछे लगी हुई थी। इसलिए वह डर के कारण उसे लंका पहाड़ के जंगलों में छोड़कर अपने साथियों के साथ भाग निकला।

ग्राम गुर्जा का दृश्य।

ग्राम गुर्जा का दृश्य।

पढ़िए, आरोपी और पीड़ित की कहानी 20 से ज्यादा हथियारबंद साथियों के साथ मिलकर गर्भवती रीना का अपहरण करने वाले मुरैना के मोस्टवांटेड बदमाश योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर की कहानी दो साल पहले शुरू हुई थी। शादी से पहले रीना 2023 में मुरैना में अपने चचेरे चाचा राम सहाय गुर्जर के घर पर बीएड का एग्जाम देने के लिए रह रही थी, तभी उसकी मुलाकात योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर से हुई थी।

योगी को रीना एक ही नजर में भा गई थी और वह उससे प्यार करने लगा था। दोनों की नजदीकियां बढ़ती उससे पहले ही रीना के पिता देवेंद्र गुर्जर को इस बात की जानकारी लग गई थी। इसलिए उन्होंने रीना की सगाई गुर्जा गांव निवासी गिर्राज गुर्जर से तय कर दी थी।

13 जुलाई 2024 को रीना की शादी की तारीख तय हो गई थी, लेकिन शादी से ठीक 10 दिन पहले ही बदमाश योगी गुर्जर अपने कुछ साथियों के साथ हथियार लेकर श्योपुर जिले के सेंसईपुरा गांव में रीना के घर जा पहुंचा था। रीना के पिता देवेंद्र को बंदूक की नोक पर धमकाते हुए कहा था कि अगर उसने रीना की शादी उससे नहीं की तो वह उन्हें जान से मार देगा।

पिता ने किया था शादी करने से इनकार रीना के पिता देवेंद्र ने योगी से बेटी की शादी करने से मना किया तो देवेंद्र और उसके साथियों ने उन्हें धमकाने के लिए घर के बाहर ताबड़तोड़ 100 से ज्यादा गोलियां चलाई थी। घटना के बाद रीना के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस को की थी। जिस पर पुलिस ने योगी गुर्जर पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही तत्कालीन एसपी ने भी योगी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था।

जिस दिन रीना और गिर्राज की शादी थी उस दिन श्योपुर पुलिस उसके घर तैनात थी, क्योंकि टीना के पिता की आशंका थी कि शादी के दौरान योगी कोई भी घटना कर सकता था। रीना का पति पुलिस की निगरानी में दूल्हा बनकर उसके घर बारात लेकर पहुंचा था। इसी बेइज्जती का बदला लेने के लिए योगी काफी दिनों से फिराक में था और वह रीना के पति गिर्राज को जान से मारने की धमकी दे रहा था।

इसकी शिकायत गिर्राज ने कई बार थाने पहुंचकर की थी, लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की थी। जिसका नतीजा बुधवार रात में हुई घटना के बाद सामने आ गया है। बदमाश योगी गुर्जर पर श्योपुर और मुरैना जिले में कई गंभीर अपराध दर्ज है, जिसमें लूट, डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी सहित एक दर्जन से ज्यादा मामले शामिल हैं।

योगी को पुलिस का खौफ नहीं

बदमाश योगी और उसके साथियों ने रीना के घर में घुसकर सामान बिखेर दिया था।

बदमाश योगी और उसके साथियों ने रीना के घर में घुसकर सामान बिखेर दिया था।

ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह यादव का कहना है कि

 

महिला को सुरक्षित बरामद कर लिया है, बदमाश योगी गुर्जर और उसके साथियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

घर में फायरिंग और तोड़फोड़ के निशान साफ नजर आ रहे थे।

घर में फायरिंग और तोड़फोड़ के निशान साफ नजर आ रहे थे।

पिता बोले- उसने मुझे धमकाया था कि अच्छा नहीं होगा रीना के पिता देवेंद्र ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि टीना की शादी से पहले भी बदमाश योगी ने उनके घर पहुंच कर उन्हें धमकाया था। उन्हें बदमाश योगी ने धमकाया था कि अगर रीना की शादी उससे नहीं की तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा, वह कुछ भी कर सकता है। उसने गोलियां चलाई थी, वह एक शातिर बदमाश है।

उन्होंने बताया की बेटी जब उनके चचेरे भाई के घर पेपर देने गई थी। एक दो बार उसकी मुलाकात बेटी से हुई थी, तब से ही वह उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। उन्होंने अपनी बेटी की शादी पुलिस की निगरानी में की थी क्योंकि उन्हें डर था कि वह कोई भी घटना कर सकता था।

RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37

RO. NO 13404/ 37

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter