केरल के रिन्सन जोस का नाम लेबनान पेजर विस्फोट मामले में सामने आया है। बुल्गारिया की जांच एजेंसी ने उन्हें क्लीन चिट दी है, लेकिन मामला अभी भी उलझा हुआ है।
लेबनान में हुए पेजर विस्फोटों ने कई लोगों को हैरान कर दिया है। इस हादसे में लगभग 20 लोग मारे गए और हजारों हिज्बुल्लाह सदस्य घायल हुए। विस्फोट के बाद, इजरायल की जासूसी एजेंसी पर संदेह किया जा रहा है। दावा है कि इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने पेजर्स में विस्फोटक सामग्री प्लांट किया। इस बीच, केरल के वायनाड से ताल्लुक रखने वाले और रिन्सन जोस का नाम भी इस मामले में सामने आया है। रिन्सन जोसअब नॉर्वे के नागरिक हैं। रिन्सन जोस बुल्गारिया स्थित नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड के मालिक हैं, जो कथित तौर पर इन पेजर्स के सौदे में शामिल बताई जा रही है।
बुल्गारिया की कंपनी से जुड़ा मामला
हंगरी के मीडिया आउटलेट ‘टेलेक्स’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड नाम की बुल्गारिया स्थित कंपनी पेजर सौदे के पीछे थी। यह कंपनी रिन्सन जोस द्वारा स्थापित की गई थी। इसके बाद से भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया। रिपोर्टों में कहा गया कि इस कंपनी का नाम इजरायली एजेंसियों द्वारा बनाए गए शेल कंपनियों के जाल का हिस्सा हो सकता है। हालांकि,रिन्सन जोस ने किसी भी प्रकार के गलत काम से इनकार किया है।
Add Comment