केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं बहुतायत लाभ अल्पसंख्यक वर्ग उठा रहा है - मख़मूर इकबाल खान
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मख़मूर इकबाल खान अपनी नियुक्ति के पश्चात प्रथम दुर्ग जिला आगमन पर अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक के मार्गदर्शन में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष साजन जोसेफ के नेतृत्व में जिला भाजपा कार्यालय में भव्य ऐतिहासिक स्वागत किया गया इसके पूर्व दुर्ग के पटेल चौक में वार्ड नंबर 8 के पार्षद खालिद रिजवी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला पहनकर पटाखों के साथ स्वागत किया गया स्वागत के पश्चात जिला भाजपा कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक आयोजित की गई इस अवसर पर मुख्य रूप से मखमूर इकबाल खान, मंचासीन अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, महापौर अलका बाघमार, जिला महामंत्री विनोद अरोरा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष मनोज सोनी, राजीव पांडेय, मंत्री गायत्री वर्मा, नवीन पवार, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष साजन जोसेफ, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री सैयद आसिफ अली, प्रदेश कोषाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा रजिया खान, कार्यालय मंत्री प्रदेश गगनदीप सिंह, अमजद अली, गुलाम गौस मोहम्मद खान, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री महेश जैन, राजू खान उपस्थित रहे |
आयोजित बैठक को भाजपा एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं ने संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक वर्ग सरकार एवं जनमानस के बीच ले जाने का आहवन किया |
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मखमूर इकबाल खान ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव से राष्ट्र सेवा को प्रथम पंक्ति पर रखकर कार्य करती है केंद्र में राज्य सरकार की जितनी भी योजनाएं होती है उसमें किसी भी प्रकार का धार्मिक भेदभाव नहीं किया जाता यहां तक की जो भी योजनाएं आती हैं उसे अल्पसंख्यक वर्ग सबसे ज्यादा लाभ उठाता है अगर हम छत्तीसगढ़ की बात करते हैं लगभग मुस्लिम आबादी दो प्रतिशत की होती है सरकार की योजनाएं लाभ उठा रहे हैं|आज अल्पसंख्यक वर्ग को लेकर भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय के पथ पर कार्य कर रही है मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि अल्पसंख्यक मोर्चा अल्पसंख्यक वर्ग के बीच जाकर सरकार ने दिलाई भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति को अवगत कराते हुए उन्हें भाजपा से जुड़ने का निवेदन करें |
भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंच निष्ठा पर कार्य करती है और राजनीति पार्टी होने के नाते
चुनाव लड़ती है पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपना अंत्योदय जिसमें समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का उत्थान को लेकर लगातार कार्यरत रहती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत 2047 के सपने को हम सभी को मिलकर पूर्ण करना है और आप सभी के प्रयास से 2021 तक हम सभी आत्मनिर्भर भारत बने ऐसा मेरा आप सभी से निवेदन रहेगा|
व
महापौर अलका बाघमार ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठकों को देखकर लगता है कि केंद्र राज्य सरकार की एवं विकास कार्य सेवा संतुष्ट हैं आज और पूर्व की बैठकों की संख्या और बैठक की उपस्थिति लोगों के चेहरे की संतुष्टि दिल को सुकून देती है सरकार किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करती सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास के मूल मंत्र से कार्य करती है |
अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष साजन जोसेफ ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा सदैव के द्वारा संगठन के द्वारा दिए गए कार्य को करती हैं और दुर्ग जिला अल्पसंख्यक मोर्चा सरकार और अल्पसंख्यक वर्ग के बीच कड़ी के रूप में कार्य करती है मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप सभी लगातार संगठन के द्वारा दिए गए कार्य को लेकर अल्पसंख्यक वर्ग के बीच जाएं और भाजपा के पक्ष में उन्हें मजबूती के साथ खड़ा करें |
आयोजित बैठक को अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कोषाध्यक्ष रजिया खान एवं जिला संगठन प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा गुलाम गौस खान ने भी संबोधित किया|
आयोजित कार्यक्रम का संचालन जमील खान ने किया आभार महेश जैन ने किया |
आयोजित बैठक में जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, वरिष्ठ भाजपा नेता रजा खोखर,रितेश शर्मा, राजेश सिंह राजपूत,तेखन सिन्हा, जाकिर खोखर, शेख असलम साहब जाकिर कुरैशी अहमद कुरैशी सलमान कुरेशी जमाल खान मीर कासिम अनीस कुरैशी सैयद मोहसिन अली रियाजुद्दीन खान पास्टर जोशमोन, बिशप सोमनाथन, राहुल मसीह ,ओवेद दास, बी सी पाईक, विनोद आचार्य थॉमस वर्गीज जयचंद्र डोगरे सुशील बाग सुषमा सैमुअल उपस्थित रहे |
ज्वाला प्रसाद अग्रवाल, कार्यालय शाप न. 2 संतोषी मंदिर परिसर,गया नगर दुर्ग , छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
+91 99935 90905
amulybharat.in@gmail.com
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 49001
Copyright © Amuly Bharat News ©2023-24. All rights reserved | Designed by Global Infotech
Add Comment