• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
जरा हट के और भी
हाईकोर्ट ने तलाक मंजूर कर 10 लाख गुजारा भत्ता देने कहा
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 18 अक्टूबर 2025,  01:30 PM IST
  • 97
हाईकोर्ट ने तलाक मंजूर कर 10 लाख गुजारा भत्ता देने कहा

बिलासपुर। 47 साल पुराने वैवाहिक रिश्ते को समाप्त करने के फैमिली कोर्ट के आदेश पर हाईकोर्ट ने मुहर लगा दी है. हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट के तलाक के आदेश को बरकरार रखते हुए पति हीरालाल वर्मा को पत्नी लीला वर्मा को एकमुश्त 10 लाख गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया है.मामले में जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस अमितेंद्र किशोर प्रसाद की डिवीजन बैंच ने फैसला सुनाया है.दरअसल, भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी की महिला के साथ 20 अप्रैल 1978 को मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज तहसील में हिंदू रीति से शादी हुई थी. उनके तीन बच्चे हैं. पुरुष को 1995 में लाई स्टील प्लांट में नौकरी मिली और परिवार सेक्टर-5 भिलाई में रहने लगा. पति ने फैमिली कोर्ट में क्रूरता और परित्याग के तहत तलाक की अर्जी लगाई थी. आरोप लगाया गया था कि पत्नी वर्ष 1987 से झगड़ा करती थी, गाली देती थी और घर का काम करने से मना करती थी. कई बार पत्नी और बच्चों ने मारपीट भी की. हालात इतने बिगड़े कि पुलिस तक शिकायत करनी पड़ी. 2010 से दोनों एक ही घर में अलग-अलग कमरों में रह रहे थे. पति ने आरोप लगाया कि वर्ष 2017 में पत्नी ने उसे ही घर से निकाल दिया.इधर पत्नी ने कहा कि उल्टा पति ही उनके साथ शारीरिक और मानसिक अत्याचार करता था. खाने-पीने तक से रोक देता था. घर में अलग कमरा बनवाकर उसे बंद कर दिया और भरण-ोषण भी रोक दिया. बाद में पति खुद ही घर छोड़कर चला गया और अब झूठे आरोप लगा रहा है.कोर्ट की डवीजन बेंच ने पाया कि दोनों 2010 से अलग रह रहे हैं और अब साथ रहना संभव नहीं. हाई कोर्ट ने कहा कि इतने लंबे समय से अलग रहना और लगातार विवाद, मानसिक क्रूरता की श्रेणी में आता है. इस आधार पर हाई कोर्ट ने तलाक को बरकरार रखते हुए आदेश दिया कि पति अपनी पत्नी को दस लाख एकमुश्त गुजारा भत्ता के रूप में दें. कोर्ट ने कहा कि यह राशि पत्नी के भविष्य और भरण-पोषण के लिए पर्याप्त होगी।

RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37

RO. NO 13404/ 37

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





Get Newspresso, our morning newsletter