• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
खुर्सीपार मिनी स्टेडियम में शराब दुकान का मामला:आवंटन नियम में बदलाव, निगम ने खुद दुकानों के खुलने पर लगाया था प्रतिबंध
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 19 अक्टूबर 2025,  01:55 PM IST
  • 475
खुर्सीपार मिनी स्टेडियम में शराब दुकान का मामला:आवंटन नियम में बदलाव, निगम ने खुद दुकानों के खुलने पर लगाया था प्रतिबंध

दुर्ग जिले के भिलाई में जिस निगम ने खुर्सीपार मिनी स्टेडियम की दुकानों के आवंटन नियमों में शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था, उसी भिलाई निगम ने खेल परिसर में शराब दुकान खोलने की सहमति दी थी।

एमआईसी की बैठक में खुर्सीपार मिनी स्टेडियम में शराब दुकान खोलने को लेकर सहमति दी गई थी। इसका पत्र महापौर के हस्ताक्षर के साथ जारी भी हुआ था। मिनी स्टेडियम खुर्सीपार में शराब दुकान खोलने का विरोध अब तक जारी है।

खुर्सीपार मिनी स्टेडियम के आवंटन को लेकर ये है नियम

22 जुलाई 2025 के आदेशानुसार मिनी स्टेडियम खुर्सीपार की दुकानों के आवंटन नियम और शर्ते की कंडिका 15 में उल्लेख है कि यह कि देशी विदेशी शराब दुकान, गांजा, भाग, विस्फोटक साम्रगी, होटल रेस्टारेंट जिसमें कोयला लकडी का उपयोग हो अथवा कर्मशाला या कारखाना वर्कशाप गैरेज फल सब्जी दुकान जिसे वातावरण एवं पर्यावरण प्रदूषित होने की संभावना हो संबंधित व्यवसाय प्रतिबंधित रहेगा।

दो महीने बाद एमआईसी में इसके उलट लिया निर्णय

आवंटन को लेकर सख्ती नियमों को जारी करने के दो महीने बाद ही निगम की एमआईसी ने यहां पर शराब दुकान खोलने की सहमति दे दी। महापौर काउंसिल की बैठक में जो सहमति बनी उस पत्र में उल्लेख है कि खुर्सीपार की विदेशी मदिरा दुकान को उसी क्षेत्र में खोलना है।

खुर्सीपार स्टेडियम के आस-पास आबादी नहीं है। इसलिए स्टेडियम की ए-1 और ए-2 दुकानों को नियम व शर्तों के साथ शराब दुकान खोलने की अनुमति का संकल्प पारित किया गया।

स्टेडियम में अब नहीं खुलेगी शराब दुकान

17 अक्टूबर यानी एक दिन पहले शुक्रवार को नगर निगम भिलाई की सामान्य सभा में एमआईसी सदस्यों ने विपक्ष के प्रस्ताव पर एक स्वर में कहा कि खुर्सीपार के मिनी स्टेडियम में शराब दुकान नहीं खुलना चाहिए। नगर निगम का यह रवैया अब लोगों की समझ से परे है।

पहले तो खुद निगम ने शराब दुकान न खोलने का नियम बनाया, उसके बाद निगम ने ही शराब दुकान खोलने की सहमति दी और अंत में खुद शराब दुकान न खोलने पर सहमति जता रहे हैं।

अब तक कोई भी निर्णय कागजों पर नहीं

विभाग की ओर से अब तक खुर्सीपार मिनी स्टेडियम में शराब दुकान खोलने को लेकर ही तैयारी है। स्टेडियम में शराब दुकान नहीं खुलेगा, इसको लेकर अब तक कागजों पर कोई आदेश नहीं है। स्थानीय लोगों का विरोध अब तक जारी है।

वार्ड पार्षद और जोन अध्यक्ष भुपेंद्र यादव लगातार इसको लेकर विरोध जता रहे हैं। स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों के साथ जनदर्शन में भी इसकी शिकायत की जा चुकी है। हालांकि अब तक किसी भी तरह का निर्णय लोगों के पक्ष में नहीं आया है।

RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39

RO. NO 13404/ 39

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 39
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 39
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 39
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 39
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter